मई,5,2024
spot_img

मधुबनी में युवक की हत्या पर बवाल, झोपड़ी फूंका, दुकान में तोड़-फोड़, पुलिस पर जमकर पथराव

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। बुधवार को करीब ढ़ाई बजे दिन में पुलिस लाइन परिसर स्थित तालाब के पास 35 वर्षीय पिंटू पांडेय की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही परिजन पहुंच गए। शव के साथ मधुबनी से दरभंगा जाने वाली मुख्य सड़क को जाम कर स्थानीय लोगों की मदद से प्रदर्शन करने लगे।

 

वहीं, परिसर में निर्मित झोपड़ी फूंक दिया। मृतक स्थानीय लक्ष्मीसागर निवासी बताया गया है। हत्या का कथित आरोपी सोनू बारी के दुकान में आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ भी की जबकि हत्या की सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया। हत्या कर दिए जाने की सूचना पर सदर एसडीपीओ कामिनी बाला घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी को काफी समझाने का प्रयास किया।

 

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| चुनाव ड्यूटी कराने Araria आए एक और Muzaffarpur के जवान की मौत

प्रदर्शनकारी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए पंडौल, सकरी,रहिका, खजौली,राजनगर के साथ-साथ् आसपास के अन्य थानों की पुलिस को मौके पर बुला लिया गया। उसके अलावा दंगा निरोधक दस्ता टीम भी मौके पर बुलाई गई। प्रदर्शनकारी सोनू बारी व हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:  Railway News| Bihar News| विशेष किराए पर चलेंगी Summer Special Trains... यात्रियों कृपया ध्यान दें,Darbhanga, Madhubani, Samastipur के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, Sleeper Class और General Second Coach के साथ

 

मृतक के परिजन का कहना था कि दोपहर करीब ढ़ाई बजे पिंटू पाण्डेय पुलिस लाइन परिसर होकर अपने घर जा रहा था। सोनू बारी पुलिस लाइन परिसर स्थित पोखरा में मछली मरवा रहा था। पिंटू जब मछली मंगा तो कथित रूप से सोनू बारी उस पर हमले कर दिए। रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी। देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, एसडीपीओ कामनि बाला एवं नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार राय के द्वारा काफी समझाने एवं हत्यारा की गिरफ्तारी का आष्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया।

क्या कहते हैं एसपी
पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। तथा हालात नियंत्रण में है एवं जाम हटाया लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की वास्तविकता का पता लगाने में पुलिस जुटी हुइ है। दोयिों को बख्शा नहीं जाएगा।मधुबनी में युवक की हत्या पर बवाल, झोपड़ी फूंका, दुकान में तोड़-फोड़, पुलिस पर जमकर पथराव

यह भी पढ़ें:  Bihar News| सरकारी आवास बनें निजी अपार्टमेंट, अब ऐश-मौज के दिन पड़ेगा महंगा, लगेगा Maintenance Charge, देने पड़ेंगे किराया, Salary से होगी Deduct

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें