मई,7,2024
spot_img

नकाबपोश अपराधियों ने सकरी में तेल से भरे ट्रक को लूटा,मुजफ्फरपुर से बरामद,1 गिरफ्तार,फरार

spot_img
spot_img
spot_img

पंडौल, रिपोर्टर, देशज टाइम्स मधुबनी ब्यूरो। हरियाणा से तेल लेकर चलते ट्रक को सकरी मे आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने लूट लिया। जिसे पुलिस ने मुजफ्फरपुर से बरामद कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।

घटना बुधवार रात 9 बजे की है जब सकरी थाना क्षेत्र मे घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध मे ट्रक चालक महिन्द्र कुमार ने बताया है कि वह 30 नवम्बर को हरियाणा के हिसार से पुजारी ब्रांड का 240 क्यूंटल तेल लेकर सिल्लीगुडी पश्चिम बंगाल के लिए निकला था। बीते रात दो दिसम्बर को एनएच-57 पर सकरी थाना क्षेत्र के कनकपुर के पास उसके ट्रक के आगे एक खाली ट्रक व एक सोमू गोल्ड चल रही थी।

तभी आगे वाली ट्रक व सोमू रुक गयी तो मुझे भी अपनी ट्रक रोकनी पड़ी। जिसका लाभ उठा कर छह सात लोग आए और उसके ट्रक मे घुस कर मार पीट कर चालक व उपचालक को उतार दिया। तथा तेल से भरी ट्रक को वापस दरभंगा की ओर ले कर भाग निकले। इसके बाद लूटे गए ट्रक के चालक व खलासी थाना पहुंच कर ट्रक लूट कि घटना की जानकारी एसएचओ अशोक कुमार को दी।

यह भी पढ़ें:  Cash-for-votes in Madhubani: लोकतंत्र शर्मसार | Voter को प्रलोभन देते BJP नेता सत्यनारायण अग्रवाल समेत 2 गिरफ्तार। Madhepur Police का Big Action

घटना की खबर मिलते ही एसएचओ ने सभी थाना को सतर्क कर एसआई विमल कुमार सिंह तथा एएसआई आरपी प्रसाद के साथ लूटे गए ट्रक के पीछे लग गए। एनएच पर ट्रक लूट के बाद दरभंगा पुलिस ने सिमरी व गायघाट ने नाका बंदी कर दिया था। मगर ट्रक सिमरी से निकल कर मुजफ्फरपुर टोल प्लाजा पहुंच गयी थी।

जहां सकरी पुलिस ने ट्रक को फिल्मी स्टाइल मे घेर कर बरामद किया। एसएचओ अशोक कुमार के अनुसार लूटे गए ट्रक से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी पहचान मुजफ्फरपुर के रहुआ थाना निवासी दिनेश कुमार सहनी के रूप मे हुई है। फिलहाल लूटे गए ट्रक की कुछ ही घंटे में बरामदगी से पुलिस का मनोबल बढ़ा है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की तैयारी चल रही है।track ki loot

यह भी पढ़ें:  Cash-for-votes in Madhubani: लोकतंत्र शर्मसार | Voter को प्रलोभन देते BJP नेता सत्यनारायण अग्रवाल समेत 2 गिरफ्तार। Madhepur Police का Big Action

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें