मधुबनी, देशज टाइम्स। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा मधुबनी के बैनर तले दस सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों की बेमियादी भूख हड़ताल आज सोमवार से शुरू हो गई है।BSTA के पदाधिकारी समेत सभी सदस्य जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा मधुबनी ने अपनी दस सूत्री मांगों में कहा है कि सितंबर और अक्टूबर का वेतन भुगतान जल्द करें। साथ ही, प्रत्येक माह के अगले पांच तारीख तक वेतन भुगतान तय हो। इतना ही नहीं, नियमित कर्मियों का लंबित महंगाई भत्ता 2019 से 2023 तक कुल चार किस्तों में भुगतान होना चाहिए।
वहीं, नियोजित कर्मियों के लंबित मंहगाई भत्ता का भुगतान, नियोजित शिक्षकों और पुस्तका ल्याध्यक्षो के पूर्व से EPF कटौती राशि का खाता हस्तांतरण जल्द करें। साथ ही, छठे चरण में नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान करना है। वहीं, नवनियुक्त विद्यालय सहायक और परिचारी का वेतन भुगतान नहीं हुआ है इसे तत्काल प्रभाव से लागू करें।
भूख हड़ताल कर रहे सदस्यों ने कहा कि शिक्षकेत्तर कर्मियों को ACP का लाभ नहीं मिल रहा। जिले में कार्यरत परिचारी का उच्य पद पर प्रोन्नति के लिए पत्र निर्गत नहीं हो सका है। साथ ही, सभी शिक्षकों के लंबित वेतन भुगतान की व्यवस्था जल्द हो।
हड़ताल पर बैठे सदस्यों का कहना है कि इन दस मांगों की पूर्ति के लिए जिला पदाधिकारी के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुबनी से बार-बार अनुरोध किया जाता रहा है लेकिन प्रशासन ने इनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
ऐसे में, मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण बाध्य होकर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा मधुबनी के अध्यक्ष फैयाज अहमद और सचिव शंभु कुमार झा सहित सैकड़ों BSTA के पदाधिकारी समेत सदस्य जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य हुए हैं।
आमरण स्थल पर मुख्य रूप से BSTA राज्य सहायक चुनाव आयुक्त हरिवंश नारायण चौधरी, प्रमंडल सचिव समीर अभिषेक, जिला के राज्य कार्यकारिणी मनोज कुमार झा, कोषाध्यक्ष संजीव नयन झा, परीक्षा सचिव मो. ओबैदुल्लाह, प्रेस प्रबंधक गौड़ीकांत मिश्र, संयुक्त सचिव अशोक कुमार, राजा राम झा पूर्व सयुक्त सचिव रविंद्र कुमार झा जिला
कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार, विनोद कुमार,अखिलेश कुमार ठाकुर, शैक्षणिक संयोजक मृत्युंजय कुमार सिंह, प्रमंडल कार्यकरिणी सदस्य राम प्रवेश महतो,
जयनगर अनुमंडल अध्यक्ष उमेश कुमार,अनुमंडल सचिव राकेश रौशन, झंझारपुर अनुमंडल सचिव राज देव महतो, रहिका प्रखंड सचिव पवन कुमार सिंह,राजनगर प्रखंड सचिव मुकेश कुमार झा सहित अन्य सैकड़ों शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष,शिक्षेत्तर कर्मी उपस्थित हैं।