खुटौना | प्रखण्ड के ललमनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत तौरियाही ईदगाह के एनएच 227 पर शनिवार की संध्या एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार बूआ भतीजी की दर्दनाक मौत हो गई।
खबर मिलते ही पंहुची ललमनियां पुलिस की डायल 112 ने आनन-फानन में खुटौना सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने तौरियाही निवासी राजेंद्र राम की 21 वर्षीया पुत्री रिभा कुमारी को मृत घोषित कर दिया जबकि उसकी भतीजी विनोद राम के 12 वर्षीया पुत्री सीता कुमारी की स्थिति को गंभीर देखते हुए मधुबनी सदर अस्पताल रेफर कर दिया परन्तु मधुबनी जाने के क्रम में रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त साइकिल, ट्रक जिसका रजिस्टर्ड नम्बर जेएएच 16 एफ 1298 तथा उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। मृतका के स्वजनों के अनुसार दोनों चचेरी बूआ भतीजी थी जो घोरमोहना सीएसपी से पैसा निकाल घर लौट रही थी कि तभी करियौत ईदगाह के समीप ललमनियां की तरफ से आ रही ट्रक के चपेट में आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने दोनों साइकिल सवार दोनों लड़कियों को ठोकर मारते हुए सड़क एनएच 227 से नीचे उतर 11 हजार केवीए के हाईटेंशन खंभे को तोड़ते हुए ईदगाह के दीवार और उससे लगी आम के पेड़ को तोड़ सड़क से 6 फूट नीचे खड़ी हो गई। स्थानीय पुलिस और सरपंच दिलशाद अहमद के कथक प्रयास के बाद जेसीबी की मदद से ट्रक को खिंच निकाला गया और थाने ले जाया गया।
इस दर्दनाक घटना से दोनों मृतका के स्वजनों में कोहराम मच गया। और गांवों में मातमी सन्नाटा पसर गया। स्वजनों ने रोते-बिलखते हुए कहा 21 वर्षीया रिभा बीए की छात्रा थी और उसका रिश्ता बाबूबरही प्रखंड में लग चुका था।
वहीं दूसरी तरफ 12 वर्षीया सीता कुमारी प्राथमिक विद्यालय तौरियाही में चौथी कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। वहीं खबर संकलन किए जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।