Madhubani News| Indo Nepal Border पर धौंस, यमुनी में गया मछली मारने, पैर फिसला, डूबा, अब मिला, मौत। जहां, एसडीआरएफ टीम ने नदी में डूबे 60 वर्षीय अधेड़ मछुआरे का शव बरामद कर लिया। इंडो नेपाल बॉर्डर के ब्रह्मपुरी गांव स्थित धौंस एवं यमुनी नदी के संगम तट के समीप यह बड़ा हादसा हुआ था। जहां,
Madhubani News| गुलटेन सहनी की डूबने से मौत
मधवापुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी गांव स्थित धौंस एवं यमुनी नदी के संगम तट के समीप बीते शुक्रवार को नदी में डूबे इसी गांव के स्व.सुन्नर सहनी के पुत्र गुलटेन सहनी (60 वर्ष) का शव शनिवार को एसडीआरएफ की टीम द्वारा बरामद कर लिया गया। शव बलवा बैरेज से पश्चिम से बरामद किया गया।
Madhubani News| मछली पकड़ने के दौरान फिसला था पैर
जानकारी के अनुसार, गुलटेन शुक्रवार की सुबह मछली पकड़ने के दौरान पैर फिसलने के कारण नदी के गहरे पानी में डूब गया था। जिसकी शनिवार की सुबह से एसडीआरएफ की टीम द्वारा आपदा मित्र के सहयोग से खोजबीन की जा रही थी। शव बरामद होने के बाद मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ नीलेश कुमार, थाना के प्रशिक्षु एसआई चांद रशीद सदल बल पहुंचे।
Madhubani News| सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में
जहां समाचार प्रेषण तक शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ के सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दीपक ठाकुर, कांस्टेबल मंगल कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार सिंह, इंदल कुमार, संतोष यादव, आपदा मित्र संजय यादव, सर्वजीत कुमार आदि शामिल थे। मौके पर पूर्व मुखिया अमरेंद्र राय राजू, मुखिया राजेश कुमार,अंचल नाजिर चंदन कुमार,राजस्व कर्मचारी सूरज भारती, चौकीदार जयमंगल यादव, शत्रुघ्न पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।