बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। मुख्यालय में सेंट्रल बैंक की शाखा के समीप बैंक से रुपये निकालकर बाहर निकली एक महिला से दो उचक्कों ने 19 हजार 5 सौ रुपये ठग लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेर थाना क्षेत्र के करही गांव निवासी संजिला खातून ने बेनीपट्टी मुख्यालय बाजार स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा से अपने खाते से 20 हजार रुपये की निकासी की और बैंक शाखा परिसर में ही रुपये गिनने लगीं। इसी क्रम में दो उचक्के बैंक शाखा परिसर में उक्त महिला के समीप पहुंचे और चार लाख रुपये जमा करने की बात आपस में दोनों उचक्के करने लगे।
इसी क्रम में उक्त महिला ने रुपये गिनकर अपने पर्स में रख लिया और बैंक शाखा से बाहर निकलकर एक मोबाइल दुकान पर पहुंचकर 500 रुपये का सिमकार्ड रिचार्ज करवायी और शेष रुपये लेकर वापस घर लौटने लगी। जहां थोड़ी दूरी पर खड़े दोनों उचक्कों ने महिला को रोककर कागजों का बंडल महिला को थमाते हुए बोला कि हमें भी ये चार लाख रुपये बैंक में जमा करने हैं और हमें 20 हजार रुपये का तुरंत जरूरी काम आ गया है। इसीलिए आप ये चार लाख थोड़ी देर यहीं रखे रहिये और बैंक से निकाली गई राशि हमें दे दीजिए।
हमलोग तुरंत लौटते हैं तो जमा कर लेंगे और आपको भी उक्त राशि दे देंगे। महिला ने पर्स में रखे रुपये दे दिये, जहां से दोनों उचक्के रुपये लेकर रफू चक्कर हो गए। दोनों उचक्कों के जाने के बाद महिला बंडल खोली तो सादे कागज रखे हुए थे। पीड़ित महिला रोते-बिलखते बेनीपट्टी थाना पहुंची और पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने बैंक शाखा परिसर पहुंचकर सीसीटीवी खंगाले जहां दोनो उचक्कों की तस्वीर मिली लेकिन दोनों भाग चुके थे। खबर भेजे जाने तक जांच पड़ताल की प्रक्रिया जारी थी।