खुटौना / मधुबनी देशज टाइम्स | प्रखंड के ललमनियां ओपी थाना क्षेत्र के इस्लामपुर स्थित चमन टेलर के समीप एनएच 227 सड़क पर लौकहा की ओर से आ आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को पीछे से ठोकर मार दी।
जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के परिजनों ने घायलों को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां रास्ते में ही बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।
मृतक बाइक सवार की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के डूबरबोना निवासी मो.करीमुल्ला के 15 वर्षीय एकलौते पुत्र अबुसाद के रूप में हुई। जबकि साइकिल सवार व्यक्ति धत्ता टोल निवासी 40 वर्षीय पांडव पासवान की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई।
मृतक अबुसाद अपनी मां को मझौरा ननिहाल छोड़ने गया था। घर लौटने के क्रम में वो हादसे का शिकार हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक साइकिल सवार अपने नवजात पोती का इलाज करा घर की ओर लौट रहा था। मृतक अबुसाद लौकहा उच्च विद्यालय में दसवीं का छात्र था।
अबुसाद की तीन बहनें हैं वो चार भाई-बहनों में मंझला था। मृतक के पिता रोजगार हेतु सउदी अरब में रहते हैं जहां घटना की खबर मिलते ही घर के लिए रवाना हो गए।
घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। तो वहीं साइकिल सवार व्यक्ति के तीन बेटे हैं जिसमें एक की शादी हो चुकी है जिससे एक सप्ताह पहले बेटी हुई।
पांडव पासवान पेशे से मजदूरी का काम करता था। घटना की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची लौकहा और ललमनिया ओपी पुलिस ने बाइक और साइकिल को अपने कब्जे में ले लिया।वहीं दोनों मृतक का शव दोनों के गांव पहुंचते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गयी चारों ओर मातमी सन्नाटा पसर गया।