
मधुबनी से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां गंगासागर पर अवस्थित एक खाद दुकानदार ने पहले खाद होने की बात कहकर ग्राहकों को जुटा लिया। उनसबसे आधार कार्ड भी ले लिया और जब खाद देने की बारी आई तो दुकान का शटर डाउन कर वहां से खिसक लिया। इससे नाराज किसानों ने जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार, सरकार कह रही है कि पूरे बिहार के समस्त जिलों में खाद पहुंचाया जा रहा है लेकिन हकीकत यही है कि अभी भी खाद की किल्लत (Bihar DAP Crisis) बनीं हुई है। इससे किसानों की परेशानी लगातार बढ़ रही है।
ताजा मामला मधुबनी मुख्यालय के गंगासागर चौक की है। यहां स्थित उर्वरक की दुकान में खाद उपलब्ध होने की सूचना पर दर्जनों किसान खाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान खाद विक्रेता ने सभी किसानों का आधार कार्ड जमा कर दुकान बंद कर दिया।
इससे किसान आक्रोशित हो गए। वहीं, खाद लेने आए किसानों ने खाद नहीं मिलने की वजह से गंगासागर चौक को जाम कर दिया। कृषि अधिकारी ने सड़क जाम की सूचना नगर थाना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर किसानों को समझाया और जाम हटाने में सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार, धान की फसल कटने के बाद अब किसान खेतों की जुताई कर रबी फसल लगाने की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में, खेतों में पैदावार बढ़ाने के लिए डीएपी खाद का छिड़काव जरूरी है। लेकिन बाजारों में खाद उपलब्ध नहीं होने से मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। इससे पहले भी बाबूबरही में सड़क जाम कर किसानों ने उग्र प्रदर्शन किया था।