फोटो :लोक अदालत का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते जिला जज एवं अन्य
मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। जिला कोर्ट में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का जिला जज राज किशोर राय, डीडीसी विशाल राज, एसपी सुशील कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे प्रीतम कुमार रतन, एडीजे राघवेन्द्र विक्रम सिंह परमार, सीजेएम अंजनी कुमार गौंड, एसीजेएम अनूप सिंह, न्यायिक पदाधिकारी विश्वजीत कुमार, कुमारेश,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव झा एवं सेक्रेटरी संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया।
इस मौके पर 425 मामलों का ऑन स्पाॅट निपटारा किया गया। सबसे अधिक बैंक ॠण से संबंधित 325 मामलों का निष्पादन हुआ। जबकि कोर्ट में लंबित एक सौ मामलों का निष्पादन हुआ। सभी मामले आपसी सुलह के आधार पर निपटाए गये। सबसे अधिक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के 101 एवं पीएनबी के 70 मामलों का निपटारा हुआ।
पीएनबी के डीसीओ शैलेश कुमार मिश्र, मुख्य शाखा प्रबंधक परमानंद सिंह एवं मैनेजर वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 37 लाख रुपये से अधिक पर समक्षौता हुआ। 12 लाख 57 हजार रुपये मौके पर वसूल की गई। जबकि एसबीआई के 45 एवं सेन्ट्रल बैंक के 40 मामलों का निपटारा हुआ।
इससे पूर्व जिला जज राज किशोर राय, डीडीसी विशाल राज, एसपी सुशील कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एडीजे प्रीतम कुमार रतन, एडीजे राघवेन्द्र विक्रम सिंह परमार, सीजेएम अंजनी कुमार गौंड, एसीजेएम अनूप सिंह, न्यायिक पदाधिकारी विश्वजीत कुमार, कुमारेश, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वासुदेव झा एवं सेक्रेटरी संजीव कुमार झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत की शुरुआत की।
सुनवाई के दौरान बैंक से संबंधित पीठ में अधिक भीड़ देखी गई। लोगों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया था। जिला जज ने खुद विभिन्न पीठों का निरीक्षण कर लोगों की समस्याएं सुनीं। प्राधिकार कर्मी सुशांत चक्रवर्ती ने बताया कि मामलों की सुनवाई के लिए गठित पांच अलग-अलग बेंच में 5300 मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें क्रिमिनल मामलों के 68 एवं बिजली चोरी से संबंधित 31 मुकदमों का निपटारा हुआ।