फोटोः बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय परिसर में लगे राष्ट्रीय लोक अदालत में शामिल लोग
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के सदस्य सचिव के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के आदेशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार चौरसिया की देख-रेख में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। पहले पीठ में एसीजेएम मनीष कुमार चौरसिया व अधिवक्ता सदस्य बाबू साहेब पासवान व दूसरे पीठ में न्यायिक दंडाधिकारी अविनाश कुमार व अधिवक्ता सदस्य भारती कुमारी शामिल हुए। इस दौरान सभी न्यायधीशों ने कहा कि सुलहनिय वादों का निपटारा कर लोगों को सरल, सुलभ, सस्ता व त्वरित न्याय दिलाने के लिये राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। अदालत में अपराधिक मामले, बैंक,विद्युत, दूरसंचार व वन विभाग सहित अन्य विभागों के करीब 138 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें 50 लाख 38 हजार 492 रुपये की राजस्व वसूल की गयी। निष्पादित किये गये मामलों में बैंक ऋण से संबंधित कुल 1688 मामलों में 83 मामलों का निष्पादन कर 47 लाख 34 हजार 194 रुपये वसूल किये गये। वहीं न्यायालय के आपराधिक मामले में कुल 171 मामले में 45 मामले का निष्पादन किया गया। जिसमें बिजली विभाग से 2 लाख 79 हजार 198 रुपये और बीएसएनएल के 184 मामलों में 10 मामले का निष्पादन कर 25 हजार 100 रुपये सहित सभी तरह के मामलों से कुल 50 लाख 38 हजार 492 रुपये के समझौता राशि के रूप में राजस्व की वसूल की गयी। वहीं एसीजेएम और न्यायिक दंडाधिकारी ने चल रहे लोक अदालत की कार्यवाही का जायजा लिया और निबटारे पर संतोष व्यक्त किया। मौके पर विधिक सेवा समिति के मो. सलमान, महेंद्र प्रसाद व प्रभारी प्रशासन राजकुमार पासवान सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।