बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अनुमंडल विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष चौरसिया की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी बैंक शाखाओं, बिजली विभाग, बीएसएनएल के अधिकारी व अन्य शामिल हुए।
बैठक में मौजूद दंडाधिकारी सह विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री चौरसिया ने सभी अधिकारियों से लोक अदालत की कार्यवाही में शामिल किए जानेवाले लंबित मामलों की जानकारी ली और समीक्षा की तथा कई अहम दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को बेनीपट्टी व्यवहार न्यायालय परिसर में भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
लोक अदालत में आपसी सुलहनामे के आधार पर सरल और सुलभ तरीके से मामलों का निष्पादन हो जाता है, इसीलिये अधिक से अधिक लंबित मामलों को शामिल कराने पर सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी बल देने का काम करें। प्राधिकार के निर्देश के आलोक में पूर्व में ही अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में विधि जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विधि संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी से आमजनों को भी अवगत कराया जा चुका है़।
एसीजेएम ने कहा कि लोक अदालत से आपसी समझौते के आधार पर सैकड़ों मामलों का निष्पादन सहजता से हो जाता है़। जिसके फलस्वरूप विभिन्न न्यायालयों में चल रहे विभिन्न विषयों से संबंधित मामलों की संख्या में कमी आती है़ और सरकार को राजस्व की प्राप्ति होती है़।
बैठक में एसडीजेएम सह सचिव रंजीत कुमार सोनू, बीएसएनएल बेनीपट्टी, एसबीआई बेनीपट्टी व अरेर, एनबीपीडीसीएल बेनीपट्टी, पीएनबी बेनीपट्टी, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बेनीपट्टी के प्रतिनिधि और मो. सलमान सहित अन्य पदाधिकारी व न्यायिक कर्मी मौजूद थे।