मधुबनी। ग्रामीण युवा बनें देश के प्रेरणा का स्त्रोत, सिसवार अस्पताल (Siswar Hospital) पुनर्निर्माण की रखी गई नींव। इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व प्रवासी ग्रामीण ई.आर के जायसवाल ने देशज टाइम्स को बताया कि मधुबनी जिले के सिसवार गांव के ग्रामीण युवाओं की अथक परिश्रम की वजह से सुर्खियों में आ गया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
ग्रामीण युवाओं ने दिल्ली,मुंबई,उत्तर प्रदेश,बिहार, हरियाणा इत्यादि जगहों पर काम कर रहे प्रवासी ग्रामीणों के साथ मिल कर ग्राउंड लेवल से लेकर सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया में अभियान चला रखा था।
इसके कारण यह अभियान देश व राज्य के हर कोने में सुर्खियों में शामिल हो गयी। फिर यूवाओ ने सरकारी व गैर-सरकारी अधिकारियों के साथ समन्वय बना कर इस अभियान को यहां तक पहुंचाया।

इस अभियान को लेकर प्रवासी व ग्रामीणों द्वारा अपने अपने कर्म स्थलों से अथक प्रयासों की वजह से राज्यीय व अंतरराज्यीय सांसद, विधायक व संगठनो से अपने जन्म स्थल के लिए समर्थन पाने में सफल रहे और परिणाम स्वरुप इन सभी ने सीधा बिहार के मुख्यमंत्री को सिसवार अस्पताल पुनर्निर्माण को लेकर पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया।
वहीं गांव में ग्रामीण युवाओं ने एक युवा शक्ति के नाम से संगठन बना कर सरकार के समक्ष इस अस्पताल तरफ ध्यान आकर्षित कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जिसका परिणाम आज देश के सामने है।
क्षेत्रीय नेताओं का भी साथ मिला क्षेत्रीय सांसद और विधायक की ओर से विधानसभा और लोकसभा में प्रश्न उठाया भी गया और फिर फंड के साथ नवनिर्माण कार्य के लिए निविदा त्रिलोक एंड एसोसिएट को पिछले वर्ष दिसंबर में निविदा जारी कर इसे पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

इसका सोमवार को क्षेत्रीय विधायक भरत भूषण मंडल की ओर से ग्रामीणों के समक्ष नींव रखी गई। इस कार्य को अगले कुछ महीने में पूरा कर फिर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं प्रदान किया जाएगा।
अस्पताल परिसर में नींव रखने के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद रामप्रीत मंडल के अलावा उक्त मौका पर युवा शक्ति के लगभग सभी सदस्य,पूर्व प्रमुख रूपेश चंद यादव, पूर्व सरपंच शिव शंकर ठाकुर,हर्ष नारायण ठाकुर, बनखंडी ठाकुर, शिक्षक उमाकांत मिश्रा एवं स्थानीय मुखिया सोनी देवी व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment.