Madhubani News|Benipatti News| ये कैसी साली की शादी! Delhi से आया शामिल होने@मिली युवक लाश@Suspicious@Secret मौत। जहां, बेनीपट्टी के बसैठ वार्ड 13 में संदेहास्पद स्थिति में युवक राहुल दास (Suspicious death of young man in Madhubani) का शव मिला है। राहुल साली की शादी में शामिल होने बुधवार को ही दिल्ली से अपने घर बसैठ आया था। मगर, मौत पीछे से आ रही थी जहां…राज बड़ा गहरा है। देखें VIDEO
Madhubani News| Benipatti News| युवक का शव उसके घर से संदिग्ध तौर पर बरामद
जानकारी के अनुसार, बेनीपट्टी स्थानीय थाना क्षेत्र के बसैठ वार्ड 13 में संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव उसके घर से बरामद की गई है़। मृतक की पहचान शिव पूजन दास के 23 वर्षीय पुत्र राहुल दास के रूप में हुई है़। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी की बहन की शादी थी। जिसमें सम्मलित होने के लिए उसकी पत्नी मायके गयी थी।
Madhubani News|Benipatti News| घर पर राहुल के अलावे कोई नहीं था
साथ ही मृतक के पिता अपनी पत्नी अर्थात उसकी मां के साथ अपने ससुराल गए थे। मृतक भी अपनी साली की शादी में सम्मलित होने के लिए दिल्ली से बुधवार की शाम अपने घर बसैठ आया था। घर पर मृतक के अलावे कोई नही था। गुरुवार की सुबह युवक का शव पंखा से लटकता हुआ देखा गया। हालांकि, शव किसने देखा और परिजनों को किसने सूचित किया, यह अबतक राज है़।
Madhubani News|Benipatti News| एसआई संतोष कुमार, शशिभूषण सिंह दल बल के साथ पहुंचे
इधर, पंखा से शव झूलने की बात जंगल में आग की तरह फैल गई। कुछ ही देर में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। उधर, जानकारी मिलते ही राहुल के माता पिता और पत्नी भी बसैठ अपने घर पहुंच गए। इसके बाद बेनीपट्टी थाना पुलिस को करीब एक बजे दिन में सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही थाना के एसआई संतोष कुमार, शशिभूषण सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई।
Madhubani News|Benipatti News| न तो कोई टेबल था, ना ही कोई कुर्सी, फिर कैसे पंखा से लटका?
थाना पुलिस जब पहुंची उस समय युवक का शव पंखें से उतार बिस्तर पर रखा हुआ था। वहीं घटनास्थल पर जितनी मुंह उतनी बातें सुनने को मिल रही थी। शव के सिर पर जख्म होना, पूरे चेहरे पर खून लगा होना कहीं न कहीं संदेह उत्पन्न कर रहा था। वहीं, नाम नहीं बताने की शर्त पर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल के पैर पूरी तरह से उसके बिस्तर से छू रहा था। बिस्तर पर न तो कोई टेबल था, ना ही कोई कुर्सी, फिर युवक कैसे पंखा से लटका?
Madhubani News|Benipatti News| पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया
युवक का शव उसके घर के अंदर बिस्तर पर था। घर का कोई सदस्य नहीं था, तब किस ने शव होने की बात बाहर आई, उस व्यक्ति को कैसे पता चला। दूसरी ओर, घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है़। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। वहीं, इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है़। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है़।