मुख्य बातें
एसएसबी जवानों ने खाद से भरा पिकअप वैन किया जब्त
लौकही के अन्धरामठ थाना क्षेत्र का मामला
फोटो देशज टाइम्स कैप्शन: जब्त पिकअप वैन के साथ एसएसबी के जवान
मधुबनी,देशज टाइम्स ब्यूरो के लिए लौकही संवाददाता की रिपोर्ट। प्रखंड के अंधरामठ एसएसबी के जवानों ने मंगलवार को गश्ती के दौरान खाद से लदे पिकअप वाहन को जब्त कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात व्यक्तियों की ओर से भारत-नेपाल सीमा से सटे गांव अंधरामठ के रास्ते पिकअप वाहन से 66 बोरी खाद नेपाल ले जाया जा रहा था। वहीं, एसएसबी जवान को आता देख वाहन चालक एवं अन्य पिकअप वाहन जिसका रजिस्टर नम्बर BR07GA8624 छोड़ फरार हो गए।
वहीं वाहन से कुल 66 बोरी खाद बरामद हुई जिसमें 4 बोरी डीएपी पारस, 44 बोरी किसान यूरिया तथा 18 बोरी दानेदार यूरिया शामिल हैं। जिसे अंधरामठ थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया। वहीं अंधरामठ थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
अंधरामठ के ग्रामीणों के अनुसार खेती करने के लिए बाजार में खाद उपलब्ध नहीं है तथा खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर है। जिसे रोकने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए।