Madhubani News| गंगा सागर एक्सप्रेस से काटकर महिला की मौत@ Unknown। जहां, जयनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस से काटकर अज्ञात अधेड़ महिला की मौत, शिनाख्त नही। जहां, खजौली थाना क्षेत्र के ठाहर गांव स्थित जयनगर – दरभंगा रेलखंड पर गुमटी संख्या 25 के पास मंगलवार को जयनगर सियालदह गंगा सागर एक्सप्रेस से काटकर एक अज्ञात अधेड़ महिला की मौत हो गई।
Madhubani News| मंगलवार शाम ठाहर गुमटी संख्या 25 के पास रेलवे ट्रैक पर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम ठाहर गुमटी संख्या 25 के पास रेलवे ट्रैक पर एक अधेड़ महिला घूमती हुई नजर आने पर गुमटी पर मौजूद गेट मैन की ओर से रेलवे ट्रैक से बराबर हटने के लिए कहने के बावजूद महिला ने गंगा सागर एक्सप्रेस के आगे छलांग लगा दी।
Madhubani News| एसआई राम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने ट्रैक के नीचे
वहीं घटना की सूचना मिलने स्थानीय थाना पुलिस के एसआई राम कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने ट्रैक के नीचे क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए आस पास के क्षेत्र में महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।महिला ने पीले कलर की साड़ी पहन रखी है।