मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर है जहां पारू थाना के रघुनाथपुर गांव के किसान हरदेव राय के घर सोमवार की देर रात धावा बोल दिया। करीब अठारह की संख्या में पहुंचे अपराधियों को चांदी के सिक्के से भरी गगरी की तलाश थी। अपराधी बार-बार उसी गगरी के बारे में पूछ रहे थे।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
नहीं बताने पर अपराधियों ने किसान के पुत्र रामबाबू राय को साबल से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस दौरान उनकी पत्नी अनीता देवी छत से कूद गई। इससे उन्हें काफी चोटें आई हैं। इस दौरान अपराधियों ने गगरी की तलाश में किसान के घर के पूजा स्थल को भी खोद दिया। इसी दौरान ग्रामीणों के जाग जाने के कारण अपराधियों ने दो बम विस्फोट भी किए। इससे तीन ग्रामीण भी बुरी तरह जख्मी हो गए।
जानकारी के अनुसार, किसान हरदेव राय के घर चांदी के सिक्कों से भरी गगरी है। इसकी मुखबिरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी सूचना पर अपराधी घर के अंदर घुसे थे।
अपराधी उसी गगरी की इधर उधर तलाश कर रहे थे जब घर में गगरी नहीं मिली तो अपराधियों ने पूजा के कमरे के नीचे गगरी खोजने की कोशिश करते हुए उसे भी खोद डाला। मगर कहीं गगरी नहीं मिली। हालांकि इस दौरान अपराधियों ने डेढ़ लाख नकद समेत लाखों के जेवरात अपने साथ लेते गए। घर का सारा सामान बिखेर दिया।
वैसे, ग्रामीणों ने दिलेरी दिखाते हुए अपराधियों को ललकारा मगर ताबड़तोड़ दो बम विस्फोट करते हुए अपराधी वहां से फरार हो गए। वैसे, बम विस्फोट से तीन ग्रामीण भी जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए पारू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर पहुंची पारू थाना पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।