back to top
25 मार्च, 2024
spot_img

मंत्री संजय कुमार झा ने पूछा, Patna से ज्यादा Darbhanga का हवाई टिकट क्यों, जवाब दे एयरपोर्ट अथॉरिटी

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से पूछे सवाल, आखिर कबतक चलता रहेगा ऐसा

spot_img
spot_img
spot_img

जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने फिर दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वालों के कष्ट को लेकर सरकार को घेरा है। पूछा है आखिर कब तक दरभंगा से हवाई यात्रा करने वाले इतनी महंगी टिकट कटवाते रहेंगे।

उन्होंने एक्स पर अपने दर्द का इजहार करते हुए पोस्ट किया है। लिखा है कि मिथिला वासियों को कबतक महंगे किराया का बोझ उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से इसपर फिर से विचार करने के लिए कहा है।

दरअसल, पटना से दिल्ली के लिए फ्लाइट का जितना किराया है, उससे दो गुणा से ज्यादा दरभंगा एयरपोर्ट के लिए लोगों को पे करना होगा। वहीं, दरभंगा बेंगलुरू का टिकट सातवें आसमान पर है।

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से सवाल पूछा है। कहा कि दशहरा के अगले दिन 25 अक्टूबर 2023 को यदि कोई व्यक्ति हवाई मार्ग से दरभंगा से दिल्ली जाना चाहे, तो उसे करीब पंद्रह हजार किराया देना होगा। पटना से दिल्ली जाना चाहे तो उसे मात्र 6 हजार किराया देना होगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब है जब उड़ान स्कीम के तहत शुरु किए गए दरभंगा एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु आने जाने वाली उड़ानों के एविएशन टरबाइन फ्यूल पर बिहार सरकार सिर्फ एक प्रतिशत टैक्स लेते है। जबकि पटना एयरपोर्ट के लिए टैक्स में छूट लागू नहीं है ऐसे में दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली किराया पटना की तुलना में काफी कम होना चाहिए, लेकिन स्थिति बिल्कुल उल्टा है। बेंगलुरू से दरभंगा का किराया अक्टूबर के अंतिम दिन ग्यारह हजार के करीब है।

संजय झा ने आगे लिखा है कि उनके साथी ने बताया कि 22 अक्टूबर को दिल्ली से दरभंगा आने का किराया 29000 रुपए से अधिक था इसके साथ उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के सामने अपनी मांगे रखी है और दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन के लिए हवाई किराए पर पूर्ण विचार करने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें:  खुशखबरी! PM Awas Yojana की पहली किस्त, 75 हजार बैंक अकाउंट में, पढ़िए डिटेल
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें