मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है। यहां पुलिस ने एक हथियार खरीद गिरोह का उद्भेदन किया है। इस गिरोह के पांच अपराधियों को अलग-अलग से दबोचा है। सभी की गिरफ्तारी सकरा थाने क्षेत्र में हुई है जहां, इन पांचों को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया। सभी अपराधी लूटपाट करने के बाद हथियार की खरीद बिक्री में भी खुद को शामिल होने की बात कही है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, पकड़ाए पांचों शातिरों सरमस्तपुर के रवि कुमार, अनिकेत कुमार, सुजावलपुर के आदित्य कुमार, गन्नीपुर बेझा के इस्माइल और विकास कुमार ने पुलिस के समक्ष इस बात को कबूला है कि सभी लूटपाट करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। सभी अलग-अलग जगहों पर लूट और अपराध की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने इनके साथ से एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। सकरा थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी अबु सैफी मुर्तुजा ने प्रेस को बताया कि इस गिरोह के इलाके में सक्रिय होने की सूचना पहले से थी। इसको लेकर टीम बनाई गई थी। सबसे पहले इस्माइल को दबोचा गया। उसी की निशानदेही पर विकास की गिरफ्तारी हुई। उसके मोबाइल से एक कट्टा का फोटो मिला।