DEEPAK KUMAR|Muzaffarpur News। पुलिस और अपराधियों के बीच Encounter हुआ है। जहां, एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के (Encounter between police and criminals in Muzaffarpur) बीच एनकाउंटर के दौरान जिस बदमाश के पैर में गोली लगी उसका पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है।
मुजफ्फरपुर में एक बार फिर शुक्रवार की देर रात पुलिस और-अपराधी में मुठभेड़ हुई है ,जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. जिसका पुलिस अभिक्षा में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है .जिले के पियर थाना क्षेत्र में कई कांडों के वांछित अपराधी के छुपे होने की सूचना मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली थी .जिसके बाद पुलिस की टीम अपराधी का पीछा करना शुरू किया.
वही पुलिस से अपने आप को घिरता हुआ देख कुख्यात अपराधी मिथुन सहनी ने पुलिस पर गोली चला दी. गनीमत यह रही कि गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी .वहीं अपराधी द्वारा गोली चलानेके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई जो बदमाश के पैर में लगी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कुख्यात अपराधी मिथुन कुमार को पुलिस ने अपने अभीरक्षा में ले लिया और उसे इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मिथुन कुमार जो मूल रूप से सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र का रहने वाला है की पुलिस को कई संगीन मामलों में तलाश थी. अभी हाल ही में मीनापुर थाना क्षेत्र में हुए ग्रामीण डॉक्टर पर गोली कांड मामले में भी इस अपराधी का नाम सामने आया था. जिसके बाद एक बार फिर इन अपराधियों के द्वारा पियर थाना क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी . सूचना के बाद पुलिस की टीम इन अपराधियों का पीछा करना शुरू किया.
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इन अपराधियों को जैसे ही पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी होने का संदेह हुआ इन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी इन्हें चेतावनी देते हुए, आत्मरक्षा में गोली चलाई. जिसमें मिथुन कुमार नामक अपराधी के पैर में गोली लगी. वही गोली लगने के बाद पुलिस ने इस अपराधी को अपने अभिरक्षा में लेते हुए इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएस में भर्ती कराया है.