back to top
11 नवम्बर, 2024
spot_img

मुजफ्फरपुर में गनपॉइंट पर बच्चे को लेकर मछली व्यवसायी के घर भीषण डकैती, पुलिस ऐसी…ऊपर से…? पढ़िए पूरी खबर

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुजफ्फरपुर (Robbery in Muzaffarpur) जिले में सरैया थाना क्षेत्र के जैतपुर ओपी अंतर्गत बसरा काजी गांव में बीती देर रात बटेश्वर साहनी के घर में हथियार से लैस डकैतों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया।

 

पुलिस की कार्यशैली पर फिर उठा सवाल
पीछे के रास्ते से घर में घुसे डकैतों ने गन पॉइंट पर मछली व्यवसायी बटेश्वर सहनी (Loot at gun point in Muzaffarpur) समेत परिवार के अन्य लोगों को बंधक बना लिया।

मुंह खोलने और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद डकैतों ने कैश और जेवरात समेत अन्य कीमती सामान लूट लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की। फिर बाहर से सभी कमरों का दरवाजा बंद कर भाग निकले।

गृहस्वामी ने बताया कि डकैत घर के अंदर प्रवेश किए और एक छोटे बच्चे के सिर पर पिस्टल सटाकर धमकाते हुए कहा कि चुपचाप सभी बैठ जाओ वरना इसे गोली मार देंगे। उसके साथ आए अन्य बदमाशों के पास भी हथियार थे। उन्होंने घर का एक-एक समान लूट लिया और बड़े आराम से चले गए।

गृहस्वामी ने बताया कि डकैतों ने जाते समय परिवार के कुछ लोगों को बिछावन पर ही बांध दिया, जिससे कोई बाहर नहीं निकल सके। लड़की की शादी के लिए पीड़ित परिवार ने सामान और गहने के साथ-साथ कुछ नकदी भी इकट्ठा की थी, जिसे लुटेरे ले गए।

डकैतों के भागने के बाद व्यवसायी ने शोर मचाया। तब आसपास के लोग जुटे। कमरा बाहर से खोला गया। उसके बाद सब लोग बाहर निकल पाए। उसी समय जैतपुर पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस के एक पदाधिकारी ने झल्लाते हुए जवाब दिया कि प्रशासन को क्या तुम्हारे दरवाजे पर खड़ा कर दें। इसके बाद फोन काट दिया।

इस घटना से पूरे इलाके में डर और भय का माहौल है। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी रात की बजाय पुलिस सुबह में आई। वह भी सात घंटे बाद।

पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में गई है। कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। परिवार द्वारा जो भी लिखित दिया जाएगा, उसके अनुसार कार्रवाई होगी। देर से पहुंचने की जहां तक बात है, उसकी भी जांच की जाएगी। अगर दोष सिद्ध होता है तो सम्बन्धित पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी साथ ही साथ जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga — सैदनगर में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया बाइक चोर, लहेरियासराय पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार

दरभंगा | लहेरियासराय थाना पुलिस ने रविवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान एक...

Major Road Accident in Darbhanga — शोभन-एकमी बायपास पर वाहन ने बाइक सवार 30 वर्षीय मुकेश को रौंदा, DMCH में मौत

हनुमाननगर | शोभन–एकमी बायपास सड़क पर सोमवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में...

Darbhanga में JDU ने लिया सख्त एक्शन, दल विरोधी गतिविधियों के आरोप में युवा जदयू के प्रदेश महासचिव गौरव कुमार राय निष्कासित

कुशेश्वरस्थान पूर्वी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद...

Darbhanga — राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी परिमल कुमार ने दिखाई हरी झंडी, Begusarai के लिए हुए रवाना

दरभंगा | राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दरभंगा प्रमंडल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें