
मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां अग्निपथ को लेकर जिले के आम गोला ओवरब्रिज के समीप बुधवार की देर रात कुछ उपद्रवियों ने हंगामा शुरु कर दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने रेल और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी।
इसके बाद आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने जब तक मोर्चा संभाला तब तक सभी उपद्रवियों और प्रदर्शन करने वाले लड़कों की टोली भाग खड़ी हुई। वहीं, पुलिस ने मुजफ्फरपुर में युवाओं की भीड़ को उकसाने में एक ट्रेनर रंजन दूबे की तलाश कर दी है। रंजन युवाओं को भड़काकर भगवानपुर में भीड़ इकट्ठा किया था और फिर बड़ा बवाल करने को कहा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात कुछ लड़कों ने हंगामा शुरु कर दिया जिसके बाद स्थानीय लोगों की ओर से रेल और स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद एक के बाद एक रेल से लेकर जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। देखते ही देखते इलाका छावनी में तब्दील हो गया। मौके पर मौजूद एसएसपी,रेल डीएसपी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया।
मामले में पूछे जाने पर एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि स्थानीय लोगों और रेल द्वारा सूचना मिलते ही जिला पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट जा रही है कुछ लोगो को चिन्हित किया गया है कार्रवाई उनके खिलाफ होगी।कई कोचिंग सेंटर की भी संलिप्ता भी सामने आई है।जांच पड़ताल की जा रही है उन पर भी कार्रवाई होगी।
वहीं, पुलिस को रंजन दूबे की तलाश है जो युवाओं ने पहले चक्कर चौक को जाम किया था। मगर रंजन दूबे ने उन्हें बवाल करने के लिए उकसाया था। उसने प्रदर्शनकारियों को रेलवे या हाईवे पर आगजनी करने के लिए भड़काया। इसके बाद उपद्रवी चक्कर चौक से तोड़फोड़ करते हुए माड़ीपुर होते हुए भगवानपुर चौक पहुंच गए।
सदर थाना पुलिस रंजन दूबे को मुख्य आरोपी मानते हुए कार्रवाई कर रही है। इस केस में सरेंडर करने के लिए रंजन दूबे कोर्ट में अपने वकील के साथ पहुंचा था, हालांकि नामजद आरोपी नहीं होने के चलते उसने सरेंडर नहीं किया। फिर वह फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस की स्पेशल टीम ने उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले तो उसकी संलिप्तता सामने आई। भगवानपुर चौक पर बवाल के आरोप में पकड़े गए दो युवकों से पूछताछ में उसका नाम सामने आया। पुलिस रंजन दूबे के करीबियों से पूछताछ में जुटी है। रंजन दूबे यूथ ट्रेनर है जो सोशल मीडिया से युवाओं को गाइड कर रहा था।