मई,7,2024
spot_img

5 लॉकडाउन में पटना, बेगूसराय,रोहतास में संक्रमितों की संख्या डबल सेंचुरी के पार@संख्या 3676   

spot_img
spot_img
spot_img

पटना,देशज न्यूज। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने पांच-पांच लॉकडाउन लगाए इसके बावजूद बिहार में जानलेवा कोरोना का कहर शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में कोरोना मरीजों की तादाद रोज बढ़ती जा रही है।

कोरोना वायरस के संक्रमण से जुड़ी बिहार की ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में रविवार को कुल 111 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 3676 हो गई है। बिहार के पटना, बेगूसराय और रोहतास ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना आंकड़े की डबल सेंचुरी पूरी कर चुका है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी इस ताजा आंकड़े के मुताबिक 111 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 3676 हो गई है। बिहार में मिले 111 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज राज्य के कुल 19 जिलों से सामने आए हैं। इनमें शेखपुरा जिले से सात नए मामले, जमुई से चार, कटिहार से दो और पटना से चार नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें:  Cash-for-votes in Madhubani: लोकतंत्र शर्मसार | Voter को प्रलोभन देते BJP नेता सत्यनारायण अग्रवाल समेत 2 गिरफ्तार। Madhepur Police का Big Action

बेगूसराय में कोरोना वायरस का संक्रमण विस्फोटक हो चुका है। बेगूसराय में रविवार को कोरोना के कुल 29 नए मरीज पाए गए हैं। किशनगंज जिले से सात नए मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि सहरसा में दो नए मरीज सामने आए हैं।

गया जिले में छह नए मरीज पाए गए हैं, जबकि भोजपुर में दो मरीजों की पुष्टि हुई है। भागलपुर में भी कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं, जबकि कैमूर से दो, औरंगाबाद से एक और पूर्णिया से कुल 13 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अररिया जिले से एक नए मरीज की पुष्टि हुई है, जबकि सारण से दो और दरभंगा से एक केस सामने आया है।

यह भी पढ़ें:  Jhanjharpur Lok Sabha Seat @7May | पुल नहीं, वोट नहीं..., Jhanjharpur के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

राज्य में कोरोना के संक्रमण से अबतक कुल 21 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 1200 लोगों ने कोरोना को हराकर नया जीवन शुरू किया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें