मई,3,2024
spot_img

अनलॉक फेज-2 में बिहार करेगा स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार,जानिए क्या है बंद,क्या मिलेगी छूट

spot_img
spot_img
spot_img

पटना, देशज न्यूज। बिहार में लॉकडाउन की अवधि आगामी 30 जून तक बढ़ा दी गई है। बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि वह केन्द्र सरकार के निर्देशों का पूरी तरह पालन करते  हुए उसके सभी  गाइडलाईन का पालन करेगी। बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस संबंध में अपना पत्र रविवार को जारी कर दिया है।

बिहार सरकार के आदेश के मुताबिक बिहार में केन्द्र सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई नया दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केन्द्र सरकार के  दिशा-निर्देशों के जारी होने के बाद बिहार सरकार ने तमाम पहलुओं पर गौर करने के बाद यह निर्णय लिया है कि केन्द्र सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों का बिहार में भी सख्ती से पालन किया जाएगा। बता दें कि शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन-05 के तहत अनलॉक के तीन चरणों की जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसके मुताबिक तीन चरणों में देश के अंदर छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा। हालांकि गृह मंत्रालय ने अपने गाइडलाइन में स्पष्ट कर दिया है कि कंटेनमेंट ज़ोन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।

अनलॉक फेज-1 की गाइडलाइन
अनलॉक फेज वन की गाइडलाइन आगामी 8 जून से प्रभावी होगी। इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। होटल व रेस्टोरेंट की सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी। शॉपिंग मॉल भी 8 जून से खुल जाएंगे। हालांकि इस दौरान कोविड-19 को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन  किया जाएगा। संक्रमण से बचाव के लिए तमाम नियमों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Bisfi News| Gas Cylinder Blast में बच्ची की जिंदा मौत, घर खाक, कई लोग झुलसे, विरोध में अग्निशमक वाहन में तोड़फोड़

अनलॉक फेज-की गाइडलाइन
अनलॉक फेज-टू की गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टिट्यूट किसी भी तरह के शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान को खोलने पर राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश खुद निर्णय लेंगे। जुलाई  से इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा और इसके लिए उस वक्त के हालात का अध्ययन करते हुए फैसला लिया जाएगा। स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों को खोलने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।

अनलॉक फेज-की गाइडलाइन
अनलॉक फेज-3 के दौर में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर फैसला किया जाएगा जिस पर केंद्रीय गृह मंत्रालय निर्णय लेगा। मेट्रो रेल सेवाओं के परिचालन पर भी इसी चरण में फैसला किया जाएगा जबकि सिनेमा हॉल, जिम स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम असेंबली हॉल और इस तरह की  अन्य जगहों को खोलने का निर्णय भी अनलॉक फेज-3 के अंदर ही किया जाएगा। साथ ही  किसी भी तरह के सामाजिक-राजनीतिक आयोजन,खेल-कूद का आयोजन, सांस्कृतिक और मनोरंजन के कार्यक्रम और धार्मिक आयोजनों को लेकर भी इसी चरण में फैसला लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Siwan News| आर्केस्ट्रा में गाने की फरमाइश पर बराती की पहले पिटाई, फिर चाकू से गोद हत्या

कंटेनमेंट जोन में पाबंदी लागू रहेगी
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइड लाइन में कंटेंटमेंट जोन में पाबंदी को लेकर भी स्पष्ट आदेश दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की गतिविधि 30 जून तक नहीं होगी। कंटेनमेंट जोन का निर्धारण जिला प्रशासन की तरफ से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक किया जाएगा। कंटेनमेंट जोन में केवल आपातकालीन सेवाओं को ही छूट दी जाएगी। स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए छूट जारी रहेगी जबकि लोगों के आवागमन पर भी पाबंदी होगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और सेवाएं कंटेनमेंट जोन में बहाल रहेंगी ।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather News| बिहार के अगले 24 घंटे@ पश्चिमी विच्छोभ की मुफ़्त डिलीवरी...बारिश के साथ, आकाश से बरसेंगीं आग

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें