

पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यहां सूबे के सबसे बड़े दवा बाजार गोविंद मित्रा रोड में अपराधियों ने एक दवा व्यापारी से पांच लाख रुपए लूट लिए, वहीं रुपसपुर में भी एक सीएसपी संचालक को लूट का शिकार बनाया और उनसे दिनदहाड़े दो लाख रुपए लूट लिए और अब पत्रकार नगर के मलाही पकड़ी इलाके में लूट की बड़ी घटना को अपराधियों ने अंजाम देकर साबित कर दिया है कि उनकी ताकत पुलिस के आगे कितनी है।
जानकारी के अनुसार,अपराधियों ने दिनदहाड़े पत्रकार नगर में बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक ज्वेलरी शॉप से पांच लाख के गहने और बीस हजार नकद लूट लिए। वहीं,घटना को अंजाम देने के बाद आराम से मौके से फरार हो गए। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। बाइक सवार अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वही शॉप और इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
वहीं, इससे पहले पटना (PATNA ) में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े पीरबहोर थाना क्षेत्र के गोविन्द मित्रा रोड (Govind Mitra Road) में बड़ी वारदात को अंजाम दिया था, जब दवा लेने के लिए कारोबारी बक्सर जिले के डुमरांव (Dumraon of Buxar district) से पटना के गोविंद मित्रा रोड आया था, तभी पुलिस के नाम पर चेकिंग कर रहे तीन लोग कारोबारी के पास आए खुद को पुलिस वाला बताते हुए पूरे रौब में चेकिंग करने की बात कही. उसे बैग खोलकर दिखाने को कहा।
इस दौरान जब उसकी नजर बैग में रखे कैश पर पड़ी तो वो दवा व्यापारी पर शराब पीने का आरोप लगाने लगे और बैग को अपने हाथ में ले लिया और उसे बातों में बहला कर बैग से रुपए गायब कर दिए।
व्यापारी को उसके हाथ में उसका बैग थमाकर फरार हो गए. जब व्यापारी को अपना बैग हल्का महसूस हुआ तो तुरंत उसने चेक किया तो रुपए गायब मिले। इसके बाद उसने आस-पास के दुकानदारों को इसकी जानकारी दी्।
CSP संचालक से 2 लाख की लूट
इसके साथ ही गत बुधवार को ही पटना के रुपसपुर में अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को भी अपना शिकार बना लिया और उससे दो लाख रुपए लूट लिए. अपराधियों ने यहां बंदूक के बल पर सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपए लूटे और फरार हो गए।
दिनदहाड़े लूट की इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. लूट की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई ।.








