back to top
7 अक्टूबर, 2024

Bihar Automatic Dakhil Kharij Act | बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री हुआ आसान

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar Automatic Dakhil Kharij Act | बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री हुआ आसान| बिहार में जमीन संबंधी कई ऐसे नियम और उसकी जरूरत पर सरकार का फोकस है। जहां, जमीनी विवाद को (Buying and selling of land became easy in Bihar) कम करने के लिए सरकार लगातार नए-नए प्रयोग करते हुए उसे लोगों की सहूलियत के लिए कानून का भी रूप दे रही। उस कानून में बदलाव भी कर रही।

इस नए बदलाव से पैसों की भी बचत होगी। साथ ही जमीन खरीदने में

इसमें दाखिल-खारिज से लेकर हालिया जमीन सर्वे इसका बेहतरीन उदाहरण है जहां, Bihar automatic Dakhil Kharij Act 2024 से अब बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री को सहूलियत देने की कवायद तेज हो गई  है।

इसके तहत, बिहार में अब जमीन खरीदना बेहद आसान होने वाला है। इस नए बदलाव से पैसों की भी बचत होगी। साथ ही जमीन खरीदने में अब अन्य जटिल प्रक्रियाओं से भी मुक्ति मिलेंगी। इससे जमीन खरीदना अब और ज्यादा आसान हो गया है।

सुओ मोटो दाखिल खारिज नियम लागू करते हुए

बिहार सरकार ने इसके लिए सुओ मोटो दाखिल खारिज नियम लागू करते हुए इसके तहत रजिस्ट्री के साथ दाखिल खारिज भी करने का प्रावधान कर दिया है। इसके तहत आम लोगों को जमीन खरीदने वक्त जहां पैसों की भी बचत होगी। वहीं, सुओ मोटो दाखिल खारिज के साथ इन बड़े बदलाव का लाभ भी मिलेगा।

जब कोई बिहार में जमीन खरीदता है तो खरीदने के बाद

सरकार ने सुओ मोटो दाखिल खारिज अधिनियम के तहत अब जमीन की खरीद बिक्री को बेहद ही आसान कर दिया है। जब कोई बिहार में जमीन खरीदता है तो खरीदने के बाद अलग से दाखिल खारिज करवानी होती है। बिना दाखिल खारिज के उस जमीन का मालिकाना हक उसके पास नहीं होता।

अब तक दाखिल खारिज की प्रक्रिया काफी जटिलताओं से भरा रहा

अब तक दाखिल खारिज की प्रक्रिया काफी जटिलताओं से भरा रहा है। इसकी प्रक्रिया काफी लंबी भी है। इससे आम लोग मुश्किल में पड़ जाते हैं। मगर सरकार ने अब इस प्रक्रिया को ही बेहद आसान कर दिया है। बिहार में अब जमीन की रजिस्ट्री के साथ ही दाखिल खारिज भी पूरा हो जाएगा। इसके लिए आपको अलग से फॉर्म नहीं भरना पड़ेगा।

रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज करवाने में ना सिर्फ समय लगता है

रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज करवाने में ना सिर्फ समय लगता है बल्कि अच्छा-खासा पैसा भी खर्च होता है। मगर अब रजिस्ट्री और दाखिल खारिज साथ होने से आपके पैसों की भी बचत होगी। अगर जमीन की रजिस्ट्री एक बार हो गई, तो अलग से दाखिल खारिज का आवेदन नहीं करना पड़ेगा।

बिहार में अब जमीन लिखवाना हो जाएगा बेहद आसान

दरअसल बिहार सरकार ने सुओ मोटो दाखिल खारिज अधिनियम पास किया है। इस नए नियम के लागू होने पर बिहार में जमीन लिखवाना बेहद आसान हो जाएगा। इसके तहत जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल खारिज का अनुरोध खुद-ब-खुद अंचल कार्यालय पहुंच जाएगा और दाखिल खारिज की प्रक्रिया भी तुरंत शुरू हो जाएगी।

 इससे रजिस्ट्री की सूचना विभाग को मिलेगी।

पंजीकरण विभाग और टैक्स विभाग की वेबसाइट को जोड़ा जाएगा। इससे रजिस्ट्री की सूचना विभाग को मिलेगी। दाखिल खारिज की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकेगी। इससे सरकारी कामकाज में भी तेजी आएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -