बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीमार हो गए हैं। सीएम आवास (Chief Minister’s Residence) से मिली सूचना के अनुसार उनकी तबियत अचानक खराब हो गई है। इसी कारण उनके सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यक्रम (Government and Non-Government Events) रद्द कर दिए गए हैं। आज मुख्यमंत्री को ज्ञान भवन में आयोजित बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम (Business Connect Event) में शामिल होना था, लेकिन अब यह तय है कि वह इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे।
मौसम बदलने की वजह से स्वास्थ्य समस्या
मुख्यमंत्री की बीमारी का कारण मौसम का बदलाव बताया जा रहा है। उन्हें सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत है। गुरुवार को हुई राज्य कैबिनेट बैठक (State Cabinet Meeting) में उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर मंत्रियों को जानकारी दी थी। मुख्यमंत्री ने सुबह तक इंतजार किया था कि अगर तबियत में सुधार हो जाए तो वह अपने कार्यक्रमों में शामिल हो सकें, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया।
आज के सभी कार्यक्रम रद्द
मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य खराब होने के कारण आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण ज्ञान भवन में बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम और राजगीर दौरा शामिल था। राजगीर में मुख्यमंत्री को सम्राट जरासंध स्मारक स्मृति पार्क (Samrat Jarasandh Memorial Park) का उद्घाटन और उद्यान में बनी सम्राट जरासंध की प्रतिमा (Statue of Samrat Jarasandh) का अनावरण करना था।
स्थिति में सुधार हुआ तो हो सकती है भागीदारी
सूत्रों के अनुसार, अगर मुख्यमंत्री की तबियत में सुधार होता है, तो वह बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम (Bihar Business Connect Program) में भाग ले सकते हैं। फिलहाल डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
बिहार की जनता और सरकार (People and Government of Bihar) उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार की उम्मीद कर रही है।