Bihar News| Bihar Politics| BJP-JDU को सुनाई खरी-खरी, क्या बोल गए Devesh Chandra Thakur…लालू जैसा कोई नहीं| जहां, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) एकबार फिर अपने ही सरकार को घेरते हुए लालू प्रसाद की बड़ी तारीफ कर दी।
Bihar News| Bihar Politics| कहा, मुझे हराने में सब लगे थे
कहा, लोकसभा चुनाव में हमें हराने की कोई कसर (Devesh Chandra Thakur said, there is no one like Lalu) किसी भी पार्टी ने नहीं छोड़ी। सबने जोर लगा दी कि किसी तरह हम हारें। राजद से तो मुकाबला ही था लेकिन जदयू और बीजेपी भी मेरे साथ थी, इसमें कुछ संदेह या मेरे पीछे मुझे ख्याल नहीं। किन हमें पता ही नहीं चला कि जेडीयू हमारे आगे थी या पीछे थी! हमारी सहयोगी बीजेपी हमारे आगे थी या पीछे थी? यह पता ही नहीं चला।
Bihar News| Bihar Politics| आप लोग इशारे को समझिए।
आप लोग इशारे को समझिए। सीतामढ़ी के लोगों से हमारा व्यक्तिगत संबंध है। मेरे किए काम की वजह से ही हम चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुझे जीत बीजेपी या जेडीयू की वजह से नहीं बल्कि अपने 20 साल से किए गए व्यक्तिगत काम और व्यक्तिगत रिश्ते के कारण मिली है।
Bihar News| Bihar Politics| अभिषेक झा के लिए वोट मांगने हाजीपुर पहुंचे थे
दरअसल, श्री ठाकुर हाजीपुर में अपने मन की बात कह रहे थे। जहां,उन्होंने इशारों इशारों में ही बिहार की डबल इंजन सरकार और एनडीए गठबंधन पर सवाल खड़ा कर दिया है। बिहार में स्नातक एमएलसी के उपचुनाव होने वाले हैं। देवेश चंद्र ठाकुर इसी उपचुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अभिषेक झा के लिए वोट मांगने हाजीपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने लालू यादव की जमकर तारीफ की।
Bihar News| Bihar Politics| लालू यादव जैसा सच बात बोलने वाला व्यक्ति आपको पूरे बिहार में नहीं मिलेगा
सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ की। देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि लालू यादव जैसा सच बात बोलने वाला व्यक्ति आपको पूरे बिहार में नहीं मिलेगा।
उन्होंने एक वाक्या भी सुनाया, जब हम पहली बार 2002 में स्नातक से एमएलसी का चुनाव लड़े थे तब लालू यादव के सहयोगी कांग्रेस के प्रत्याशी से मेरा सामना था लेकिन लालू जी ने हमें जुबान दिया और अपने जुबान पर बने रहे और चुनाव में हमारा साथ भी दिए। बता दें कि होने वाले स्नातक एमएलसी उपचुनाव के जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी अभिषेक झा के लिए वोट मांगने हाजीपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने यह बात कही है।