back to top
3 सितम्बर, 2024
spot_img

Bihar में HMPV Virus: Health Department की Advisory, Alert

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM

6 जनवरी को भारत में भी एचएमपीवी के 6 मामले हमें डरा रहे हैं। क्या होगा‌?

spot_img
Advertisement
Advertisement

कोरोना महामारी के पांच साल बाद चीन में एक नई बीमारी ने दहशत फैला दी है। इसका नाम ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (Human Metapneumovirus – HMPV) है। इसके लक्षण कोरोना वायरस (COVID-19) से मिलते-जुलते हैं। इससे लोगों में चिंता बढ़ गई है। 6 जनवरी को भारत में भी एचएमपीवी के 6 मामले सामने आए।

Health Department की Advisory जारी

इसके बाद बिहार सरकार (Bihar Government) सतर्क हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने सभी जिला अधिकारियों को इस वायरस से संबंधित एडवाइजरी (Advisory) जारी की है और अस्पतालों में आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अगर केस बढ़ते हैं तो अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर (Flu Corner) की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है।

वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग

बिहार में एचएमपीवी वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। लोगों को इस वायरस से बचने के लिए कोविड जैसे ही एहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी गई है। इससे जुड़ी किसी भी समस्या के लिए अस्पतालों में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सावधानी (caution) और सतर्कता (alertness) ही इस वायरस से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है।

यह भी पढ़ें:  NDA's Bihar Bandh | 4 September को 'NDA' का बिहार बंद, “मां का अपमान नहीं सहेंगे” – मोदी के दर्द के बाद बिहार बंद, सियासत गरमाई

एचएमपीवी के लक्षण (Symptoms of HMPV)

आरटी-पीसीआर जांच से इसे कन्फर्म (confirm) किया जाता है। कई दिनों से चीन के कुछ शहरों में रेस्पिरेटरी लक्षण (respiratory symptoms) वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखा जा रहा है। चीन द्वारा इसे सीजनल इनफ्लुएंजा (seasonal influenza) माना जा रहा है। बीते साल 2024 में मलेशिया (Malaysia) में 327 केस मिले थे। भारत में 2024 में एसएआरआई (SARI) के 714 केस मिले थे।

9 मामले लैब टेस्ट में एचएमपीवी पॉजिटिव मिले

इसमें 9 मामले लैब टेस्ट में एचएमपीवी पॉजिटिव मिले थे। एचएमपीवी रेस्पिरेटरी वायरस है जो सबसे पहले 2001 में नीदरलैंड में पाया गया था। इसके लक्षण कोरोना जैसा ही है। इसके मुख्य लक्षणों में बुखार (fever), कफ (cough), नसल कंजेशन (nasal congestion), गले में खरास (sore throat), निमोनिया (pneumonia), ब्रोंकाइटिस (bronchitis), शार्टनेस आफ ब्रीथ (shortness of breath) आदि है।

एचएमपीवी का संक्रमण कैसे फैलता है (How HMPV Spreads)

एचएमपीवी का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में खांसने (coughing) अथवा छींकने (sneezing) से फैलता है। साथ ही संक्रमित व्यक्ति को छूने, एवं संक्रमित वस्तुओं के मुंह, आंख अथवा नाक के संपर्क में आने से फैल सकता है। इसका इनक्यूबेशन पीरियड (incubation period) तीन से छह दिन का है। इसका प्रकोप जाड़े के मौसम (winter season) या बसंत (spring) के शुरू में देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Election का कांव-कांव | प्रशांत किशोर रोहतास के करगहर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

एचएमपीवी से बचाव के उपाय (Prevention Measures for HMPV)

एचएमपीवी संक्रमण से बचाव कोविड-19 के समान ही है। हाथों को साबुन एवं पानी से लगातार धोना। गंदे हाथों से आंख, नाक अथवा मुंह को नहीं छूना है। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखना। खांसते एवं छींकते वक्त मुंह को रूमाल (handkerchief) से ढकना। संक्रमण की अवधि में खुद को घर में ही आइसोलेट (isolate) करना है। एचएमपीवी के संक्रमण से बचाव के लिए कोई विशेष एंटीवायरल इलाज (antiviral treatment) या वैक्सीन (vaccine) अभी तक उपलब्ध नहीं है। इससे बचाव के लिए सिम्टोमेटिक इलाज (symptomatic treatment) चलता है। जैसे खूब पानी पीना, आराम करना, दर्द अथवा रेस्पिरेटरी सिमटम को कम करने के लिए दवा लेना एवं गंभीर मामलों में ऑक्सीजन सपोर्ट (oxygen support) देना है।

यह भी पढ़ें:  स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार में बदलाव, Bihar Karate की कमान अब सुरज कुमार के हाथ — खिलाड़ियों को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय मंच

स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता (Health Department Alertness)

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अधिकारियों को सतर्कता बरतने और अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर बनाने के निर्देश दिए हैं। संक्रमित मरीजों के लिए आरटी-पीसीआर जांच (RT-PCR test) की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य संस्थानों को इनफ्लूएंजा जैसी बीमारी (Influenza-like Illness – ILI) और गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी संक्रमण (Severe Acute Respiratory Infection – SARI) के मामलों का सर्विलेंस करने और इन्हें प्रतिदिन IHIP पोर्टल पर दर्ज करने को कहा गया है।

जरूर पढ़ें

Bihar Election का कांव-कांव | प्रशांत किशोर रोहतास के करगहर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान! रोहतास के करगहर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव 2025। रणनीतिकार...

Bihar Election का कांव-कांव | सीएम नीतीश को झटका, पूर्व महिला विधायक मीना द्विवेदी का JDU से तौबा, कह दी बड़ी बात

पटना, देशज टाइम्स। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी...

13 साल के मासूम की मां के सामने हत्या, लाश पर पेट्रोल छिड़का आंगन में ही कर डाला राख, दबंगई ऐसी पोस्टमॉर्टम तक नहीं...

दिल दहला देने वाली वारदात! सुपौल में 13 साल के मासूम की गला दबाकर...

Bihar Election का कांव-कांव: Track Change Politics, आंसुओं से भीगेगा मंच…आज और कल क्या होगा BIHAR में… “पुष्पा नो टियर”?

बिहार चुनाव से पहले NDA को सबसे बड़ा झटका… 3 दिग्गज नेताओं ने थामा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें