back to top
11 अगस्त, 2024
spot_img

Bihar Politics | बेशर्म बागी विधायकों की बेशर्म पार्टी, ‘मालिक छोड़ल घर, जन्ने तन्ने हर…।’ बड़ा दुश्वार है ये बिहार की पॉलिटिक्स…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Bihar Politics | बेशर्म बागी विधायकों की बेशर्म पार्टी, ‘मालिक छोड़ल घर, जन्ने तन्ने हर…।’ बड़ा दुश्वार है ये बिहार की पॉलिटिक्स…जहां राजद और कांग्रेस के विधायकों को बीजेपी ने अपने पाले में क्या किया। हाय-तौबा मच गया। राबड़ी देवी हमलावर हुईं। जबाव विजयी कुमार सिन्हा का आया तो मधेपुरा पहुंचे तेजस्वी यादव ने साफ कहा, सबका हिसाब करेंगे।


Bihar Politics | पोस्टर, नारेबाजी, विरोध

आज विधानसभा सत्र में जाने के दौरान राबड़ी देवी सहित राजद के कई विधायकों ने पोस्टर दिखाकर और नारेबाजी करके विधानसभा परिसर में ही अपना विरोध जताया।पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पार्टी के बागी विधायकों पर हमला बोलते हुए कहा कि जिन विधायकों ने राजद छोड़ा है,वे सभी बेशर्म हो गए हैं।


Bihar Politics | जरा सी भी शर्म होती तो

अगर उन विधायकों में ज़रा सी भी शर्म होती तो वे इस्तीफा देकर भाजपा जदयू में शामिल होते। राबड़ी देवी के बयान पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का पलटवार, कहा, ‘बोये पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए…! विधायकों की टूट पर पहली बार मधेपुरा में बोले तेजस्वी, कहा- चिंता मत कीजिए सही समय पर सबको जवाब मिलेगा।


Bihar Politics | गरम-गरम है बिहार की राजनीतिक फिजाएं…चुंबकीय अंदाज में

इधर, नेताओं के दल बदल से बिहार की सियासत गरमा गई है। राजद के अब तक चार विधायक एनडीए में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस के दो विधायक भी खेमा बदलकर एनडीए में सट चुके हैं। पूरी तरह चुंबकीय अंदाज में। राजद पर हमलावर होतीं उनकी ही महिला विधायक। खैर पहले बात करेंगें राबड़ी देवी का।


Bihar Politics | करोड़ में खरीद फरोख हुए हैं

राबड़ी देवी ने कहा, एनडीए विधायकों की खरीद फरोख्त करती है। बीजेपी और जदयू इन बागी विधायकों को 10-10, 20-20 करोड़ में खरीद फरोख हुए हैं। इन बागी विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने वाली ये पार्टियां भी बेशर्म हीं हैं। दरअसल, आज गुरुवार को विधानसभा सत्र में भाग लेने से पहले पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने सत्तापक्ष पर विधायकों के खरीद फरोख्त का आरोप लगाया।


Bihar Politics | उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का पलटवार आया

वहीं, राबड़ी देवी बयान पर तत्काल उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का पलटवार आया। उन्होंने एक लोकोक्ति दोहराते हुए कहा कि ‘बोए पेड़ बबूल का तो आम कहां से होए…’। डिप्टी सीएम ने राजद पर ही आरोप लगाते हुए कहा कि ये खरीद फरोख्त का व्यापार तो राजद ने ही शुरू किया था। बीजेपी तो कहीं से इसमें शामिल नहीं। उन्होंने कहा, ‘मालिक छोड़ल घर, जन्ने तन्ने हर…।’


Bihar Politics | यही कारण है कि वे राजद का दामन छोड़ अब एनडीए में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के नेता घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिन्हें अभी चल रहे विधानसभा सत्र में एक नेता प्रतिपक्ष के रूप में निरंतर शामिल होना चाहिए था, वे ये सब छोड़कर यात्रा और भ्रमण पर निकल पड़े हैं। डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि डूबती नैया पर कोई सवार नहीं होना चाहता, दरअसल ये विधायक भयभीत हो गए हैं, इस डूबती हुई पार्टी के भविष्य को लेकर। यही कारण है कि वे राजद का दामन छोड़ अब एनडीए में शामिल हो रहे हैं।


Bihar Politics | पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जवाब आया

वहीं, इसका जवाब देते पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा के दौरान मधेपुरा से इसका जवाब दिया। कहा, सही समय पर सबको जवाब दिया जाएगा। तेजस्वी ने विधायकों के तोड़ने पर कहा कि अभी मेरा पूरा ध्यान यात्रा पर है, सही समय आने दीजिए सबको जवाब देंगे। हमलोगों को किसी बात की चिंता नहीं है। जनता हमारी मालिक है और वह हमारे साथ है।


Bihar Politics | ऐसा कभी किसी ने नहीं देखा होगा कि बजट हमलोगों ने बनाया और विधानसभा में कोई और उसे पढ़ रहा है

उन्होंने कहा कि ऐसा कभी किसी ने नहीं देखा होगा कि बजट हमलोगों ने बनाया और विधानसभा में कोई और उसे पढ़ रहा है। ऐसा सिर्फ बिहार में ही होता है और सब जगह तो ऐसी बात नहीं होती है।


Bihar Politics | इधर, Rajshree Yadav ने लिखा बाबा…बाबा रामदेव

तेजस्वी ने जन विश्वास यात्रा को तीर्थ यात्रा बताया और कहा कि लोगों का प्यार पूरे बिहार में मिला है, विश्वास मिला है। इसे बड़ी संख्या में लोग इस यात्रा में जुड़े लोगों को हम धन्यवाद करते हैं। जन विश्वास यात्रा में जिस तरह से आशीर्वाद मिला है। यह जन विश्वास यात्रा जन तीर्थ यात्रा में बदल चुकी है। इधर, Rajshree Yadav ने एक ट्वीट कर दिया। लिखा,अब कुछ लोग कहेंगे कि रामदेव यादव ने तेजस्वी यादव की तारीफ़ कर दी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Ayachi Mithila Women’s College की गवर्निंग बॉडी में नया चेहरा –सुबोध कामत बने सचिव, सुनील चौधरी अध्यक्ष

अयाची मिथिला महिला कॉलेज में बड़ा बदलाव! अयाची महिला कॉलेज की गवर्निंग बॉडी में...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi का बड़ा, ताबड़तोड़ एक्शन! थानाध्यक्ष ध्यान दें!

Darbhanga SSP Jagunath Reddi का बड़ा एक्शन! अपराधियों की लिस्ट अपडेट करने और ताबड़तोड़...

1 माह पुराना गोलीकांड! Darbhanga Police ने कुख्यात बिल्ला को दबोचा

1 माह पुराना गोलीकांड! दरभंगा पुलिस ने कुख्यात बिल्ला को दबोचा। 2025 का चर्चित...

अधेड़ का धड़ ट्रैक पर, सिर झाड़ियों में मिला…Darbhanga-Sitamarhi रेलवे ट्रैक पर अधेड़ की रहस्यमय मौत!

जोगियारा में दिल दहला देने वाली घटना! अधेड़ का धड़ ट्रैक पर, सिर झाड़ियों...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें