अप्रैल,29,2024
spot_img

मधुबनी का बढ़ाया मान-दिलाया सम्मान: राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए प्रीति मिश्रा का चयन

spot_img
spot_img
spot_img

मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। मानव जब जोर लगाता है पत्थर भी पानी बन जाता है ठीक ऐसा ही सटीक बैठता है रीजनल सेकेंडरी स्कूल की दसवीं वर्ग की छात्रा ककरौल निवासी प्रीति मिश्रा पर जिला बाल विज्ञान कांग्रेस के समन्वयक संतोष कुमार मिश्र चुन्नू बताते हैं कि इस बार बाल विज्ञान कांग्रेस वर्चुअल आयोजित हुआ कोविड-19 के कारण।

इसमें जिला स्तर पर 7 छात्रों का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया था और राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में 50 छात्र-छात्राओं को स्टेट अवार्ड के रूप में चयन किया (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) गया था जिसमें मधुबनी जिले के एक छात्रा प्रीति मिश्रा का चयन हुआ है। फिर राज्य स्तरीय स्टेट अवार्ड परियोजना का मेघा सूची व समृद्धि करण के लिए कार्यशाला आयोजित किया गया था जिसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने किया।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बच्चों ने अपना प्रस्तुतीकरण किया और मूल्यांकन करता ने 50 में से 30 परियोजना को राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया जिसमें प्रीति मिश्रा का भी चयन 12वें स्थान पर किया (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) गया है जो बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी।

यह कार्यक्रम श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना में शिक्षा विभाग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से साइंस फॉर सोसायटी कर रही है। वही प्रीति मिश्रा के चयन पर रीजनल सेकेंडरी स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ है विद्यालय के निदेशक डॉ. आर एस पांडे कहते हैं कि अब बाल विज्ञानी ही आगे चलकर बड़े वैज्ञानिक होगी जिस का नमूना है प्रीति मिश्रा।

उन्होंने कहा वैसे तो हमारे विद्यालय के कई बार राष्ट्रीय स्तर पर छात्र छात्रा चयनित होते रहे हैं और नई-नई अविष्कार करते रहे इस बार भी प्रीति मिश्रा ने औषधि को ग्रामीण क्षेत्रों में कम (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) खर्च पर उपलब्ध कराने की परियोजना तैयार की थी जिसे शिक्षा मंत्री ने भी सराहा है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | मैं शौचालय विद्यालय का छात्र हूं...मधेपुर स्कूल का 10 सालों में विकास...पीपल के पेड़ से शौचालय की गेट पर शिफ्ट...

डॉ. पांडेय ने कहा हम खुद की बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जागृत करना और उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच प्रदान करना है।इसी उद्देश्य से वर्ष 1993 से बाल विज्ञान कांग्रेस किस जिले में चल रही है और इसमें जिला समन्वयक चुन्नू जी का सराहनीय योगदान है।

डॉ. पांडेय ने कहा कि आज के युग में विज्ञान के बिना हम आगे नहीं बढ़ सकते हैं इसीलिए नए नए शोध की आवश्यकता है और वह ग्रामीण क्षेत्र में भी हो सकता है जरूरत है विज्ञान की (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) जागरूकता का।वहीं राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि रीजनल सेकेंडरी स्कूल बच्चों में वैज्ञानिक चेतना जागृत करने का मिशाल कायम कर दिया है और और इसकी उदाहरण है प्रीति मिश्रा।

छोटी बच्ची ने विद्यालय के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचा दिया उन्होंने कहा है कि विद्यालय को , जिला समन्यवक एवं छात्रा प्रीति मिश्रा को विज्ञान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) लिए प्रशष्ती पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar News | Kishanganj Crime News| ये कैसी लापरवाही... चुनाव ड्यूटी से लौट रहे ASI की पिस्टल चोरी

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार झा ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को उकेड़ने का काम करती है और हमारे विद्यालय में भी इस तरह के कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है अब तक दर्जनों बार यहां के छात्र छात्राएं ना सिर्फ राज्य स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी भाग ले चुके हैं।

उन्होंने कहा कि दो दो बार वर्ष 2012 में और 2019 में राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हुआ था और सैकड़ों बाल वैज्ञानिकों ने अपनी छिपी हुई प्रतिभाओं को यहां प्रदर्शित किया था। यही कारण है कि हमारे यहां के बच्चे भी विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम कर रहे हैं और राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान का परचम लहरा (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) चुके हैं।

विद्यालय के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर इंजीनियर प्रत्युष परमल कहते हैं कि खुशी की बात है कि हमारे विद्यालय की छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान के क्षेत्र में भी विद्यालय ही नहीं जिला का भी नाम रौशन किया है उन्होंने कहा कि यहां भी शोध किया जा सकता है विभिन्न पौधे पड़े हुए हैं जबकि उनका उपयोग हो सकता है और औषधीय (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) पौधों का निर्माण किया जा सकता है जिसमें खर्च भी कम आएगी और उपयोग भी सही होगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| शादी में वरमाला से पहले दुल्हे को काटा सांप...रातभर Hospital, Doctors.......शहनाई और 7 फेरे का Climax

प्रत्यूष परिमल ने कहा कि हमारे विद्यालय में सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं दिया जाता है बल्कि संस्कृति की रक्षा एवं विज्ञान की प्रगति पर भी कार्य किया जाता है ताकि किसी भी क्षेत्र में इस विद्यालय के छात्र छात्रा पीछे नहीं रहे। वही, प्रशासक राजीव कुमार ने कहा की बाल विज्ञान कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर ना सिर्फ विद्यालय बल्कि (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।

इधर राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर लोगो ने विद्यालय को शुभकामना देते हुए डॉ. सीएम झा, प्रो. कुमर जी राउत, डॉ. प्रकाश नायक, प्रो. अर्विंदम, माध्यमिक शिक्षक संघ के बेचन झा , प्रमंडलीय सचिव विजय चंद्र दुबे, समाज सेवी जटाधर झा, डॉ. हेम चन्द्र झा, अधिवक्ता वासुदेव बाबू, विधान पार्षद सुमन महासेठ ने कहा है (Preeti Mishra selected for Madhubani’s National Children’s Science Congress) कि राष्ट्रीय स्तर पर चयन का मुख्य श्रेय विद्यालय का है जिसमें मुख्य रुप से श्रेय विद्यालय के निदेशक डॉ. आर एस पांडेय का है जिन के निर्देशन में यह विद्यालय आगे बढ़ रहा है। हम लोगों की शुभकामनाएं है यह विद्यालय भी राज्य स्तर पर ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी विकास के पथ पर आगे बढ़ते रहे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें