मई,6,2024
spot_img

Indian Railway | Bihar News | Bihar Special Train | रेल यात्री कृपया ध्यान दें….Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur के लिए अनारक्षित Special Trains की भरमार, Summer Special Trains की बहार

spot_img
spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

spot_img

Indian Railway | Bihar News | Bihar Special Train | रेल यात्री कृपया ध्यान दें….Darbhanga, Samastipur, Muzaffarpur समेत बिहार के कई हिस्सों के लिए अनारक्षित Special Trains की भरमार हो गई है। Summer Special Trains की भी बहार है। ऐसा गर्मी और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खासे इंतजाम किए हैं। यह दीगर है कि ….

Bihar Special Train | ये हैं हालात, रूट बदलकर चलने की मजबूरी

पंजाब के शंभु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर लगातार ब्रेक लग रहे हैं। 24 ट्रेनें संचालित तो हुईं मगर रूट बदल कर। इससे पहले सोमवार को भी आठ ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया गया था। बुधवार को भी ट्रेनों का संचालन परिवर्तित रूट से चल रहा है। ट्रेनों के रूट बदलने के साथ अन्य ट्रेनें यात्रियों को आठ-नौ घंटे तक इंतजार करा रहा। इस बीच सोमवार और मंगलवार को ट्रेनों के रूट बदले जाने के कारण बरेली से 250 लोगों ने टिकट निरस्त कर दी गईं।

Bihar Special Train | देखे ट्रेनों की टाइमिंग और रूट, क्या है दरभंगा के लिए खास…

हालांकि, इन सबके बीच सुखद यह है कि यूपी के गोरखपुर में 48 घंटे से अधिक खड़ी रहने वाली खाली रेक स्पेशल के रूप में चलेंगी। स्पेशल ट्रेनों की बढ़ती डिमांड के चलते फैसला लिया गया है। दिल्ली, मुंबई से आने वाली ट्रेनें पूरी तरह पैक हैं। ऐसे में, यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया है। जिसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे ने दी है। देखे ट्रेनों की टाइमिंग और रूट, क्या है दरभंगा के लिए खास…

Bihar Special Train | दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दरभंगा से खुलकर

जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली, पुणे, रतलाम और वलसाड के लिए स्पेशल ट्रेन के एक-एक फेरे का परिचालन; दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दरभंगा से खुलकर समस्तीपुर,मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली पहुंचेगी।

Bihar Special Train | दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04051 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News@May5 : खेत में फंसी Tejashwi Yadav की Car! लड़खड़ाते निकले बाहर

Bihar Special Train | समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते

गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04037 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 04033 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को मुजफ्फरपुर से 17.00 बजे खुलकर बापूधाम मोतीहारी, बेतिया, नरकटियागंज के रास्ते अगले दिन 13.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। 5. गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को भागलपुर से 08.00 बजे खुलकर 16.30 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते 26.04.2024 को 23.50 बजे पालधी पहुंचेगी।

Bihar Special Train | भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल: गाड़ी संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम अनारक्षित स्पेशल दिनांक 25.04.2024 को भागलपुर से 12.00 बजे खुलकर 17.20 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 26.04.2024 को 21.00 बजे रतलाम पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09128 आसनसोल-वलसाड स्पेशल: गाड़ी संख्या 09128 आसनसोल-वलसाड स्पेशल दिनांक 26.04.2024 को आसनसोल से 08.00 बजे खुलकर 15.25 बजे पटना जं. रूकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल- इटारसी-भुसवाल के रास्ते 28.04.2024 को 04.15 बजे वलसाड पहुंचेगी।गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल: गाड़ी संख्या 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल दिनांक 24.04.2024 को दानापुर से 13.30 बजे खुलकर 25.04.2024 को 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

Bihar Special Train | सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 25 अप्रैल को

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें