मुख्य बातें: सीमा पर कपड़े व पान मसाला के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, हरिणे एसएसबी कैंप के जवानों ने की कार्रवाई, देशज टाइम्स फोटो:एसएसबी के हिरासत में तस्कर
हरलाखी, मधुबनी देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी जयनगर के कार्य क्षेत्र में हरिणे कैंप के जवानों ने कपड़े, पान मसाला व बाइक के साथ एक तस्कर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के भनपट्टी गांव निवासी मो. इशरत को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक तस्कर बाइक पर कपड़े व पान मसाला लेकर बॉर्डर पीलर सख्या 280/34 के रास्ते नेपाल घुसने के फिराक में था। जहां हेडकांस्टेबल लोहित कुमार नाथ के नेतृत्व में जवानों ने तस्कर को सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसएसबी ने जप्त सामान के साथ तस्कर को अग्रिम कार्रवाई के लिए पिपरौन कस्टम को सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया ने बताया कि सीमा पर किसी भी तरह के अवैध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर एसएसबी जवान चौकस हैं।