back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार और नौकरी देने के ऐलान पर तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात, किया जबर्दस्त TWEET

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के युवाओं को 20 लाख नौकरी व रोज़गार देने के ऐलान को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ऐतिहासिक बताया है। दरअसल, 76वें स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान कर दिया।

सीएम नीतीश ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की बात मानकर राज्य में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का एलान कर दिया है। इसके अलावे 20 लाख रोजगार भी सृजित किए जाएंगे।

इस घोषणा के साथ मुख्यमंत्री ने विपक्ष को करारा जवाब देने की कोशिश की है, जो कि पिछले सप्ताह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादे से मुकरने का आरोप लगा रहे थे। नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार और नौकरी देने के ऐलान पर तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात, किया जबर्दस्त TWEET इधर, इस ऐलान के बाद, सोमवार को तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान से ऐतिहासिक ऐलान किया है। 10 लाख नौकरियों के बाद 10 लाख अतिरिक्त नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से भी दी जाएगी। जज़्बा है बिहारी, जुनून है बिहार, उत्तम बिहार का सपना करना है साकार।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता की असल मुद्दा यही है। बिहार के हर एक नौजवान के दिल में जो उम्मीद और ख्वाहिश थी, हमलोग साथ मिलकर उसपर काम कर रहे हैं। जनता के असल मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।  4-5 दिनों से सब लोग कह रहे थे कि आप नौजवानों को कब रोजगार देंगे?

कहा कि बेरोजगारी हटाना हमारी प्राथमिकता में है। हम लगातार इसका जिक्र करते रहे हैं। जनता ने हमें वोट भी इसी मुद्दे पर दिया है। बेरोजगारी मुद्दा रहा है और इसे हटाने के लिए हम साथ मिलकर काम करेंगे। आज मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान से ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया है कि हमलोग साथ मिलकर युवाओं को नौकरी देने पर काम करेंगे।नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार और नौकरी देने के ऐलान पर तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात, किया जबर्दस्त TWEET
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सब चीज पर काम शुरू हो चुका है। आज सबने देखा कि गांधी मैदान से आजादी के दिन घोषणा नहीं हुई बल्कि मुहर लगी है। भाजपा के लोगों ने दो साल बर्बाद कर दिए वरना नौजवानों के हाथों में नौकरियां होती। तेजस्वी ने कहा कि मैं शुरू से कह रहा था कि हम भाजपा नहीं, वादा पूरा करेंगे।

बीजेपी अब कहेगी कि मुफ्त में बांटे जा रहे हैं। क्या मजाक है। हम अपना वादा पूरा कर रहे हैं। यह उपलब्धि है कि आज रोजगार पर चर्चा हो रही है। यह एक ऐतिहासिक दिन है और सीएम ने ऐतिहासिक जगह से घोषणा की। उन्होंने साफ कहा कि हम 10 लाख नौकरियां देंगे और हम इसे बढ़ाकर 20 लाख करना चाहते हैं। हम रोजगार पैदा करने की दिशा में भी काम करेंगे। हम सीएम को धन्यवाद देते हैं। ये है युवाओं की जीत, बिहार की जीत।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के बिरौल में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की बिजली के तार की चपेट में आने से दर्दनाक मौत, पत्नी से झगड़ा कर...

आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के पघारी गांव में शुक्रवार की रात एक मानसिक...

Darbhanga में घर-घर पहुंचेगा न्याय! 09 नवंबर को आप बनेंगे नि:शुल्क विधिक जागरूक, डोर-टू-डोर

दरभंगा | 09 नवम्बर को नि:शुल्क विधिक सहायता के लिए डोर-टू-डोर अभियान, जरूरतमंदों को...

Darbhanga में वामपंथ का सितारा नहीं रहा, मिट्टी की ढे़र से टकराई बाइक, वाहन ने कुचला, CPI (ML) के शीर्ष जिला नेता Manoj Yadav...

दरभंगाा के बिरौल थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। ऐन चुनावी मौसम...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें