बक्सर से बड़ी खबर है जहां आम तोड़ने बगीचे में गए युवक अरियांव गांव निवासी अमरेश सिंह के 20 वर्षीय बेटे चंदन कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। चंदन अपने दोस्तों के साथ आम तोड़ने के लिए बगीचे में गया था।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने चंदन को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में घायल चंदन को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरियांव गांव स्थित हाई स्कूल के पास की है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे चंदन अपने तीन दोस्तों के साथ आम तोड़ने के लिए गया था। चंदन अपने दोस्तों के साथ आम तोड़ रहा था, तभी बोलेरो सवार बदमाश मौके पर पहुंचे और चंदन को गोली मारकर वहां से भाग निकले। चंदन के दोस्तों ने घर आकर उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी।
परिजन और बड़ी संख्या में गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में चंदन को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चंदन को देखने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम मामले के छानबीन में जुट गई है। किस कारण से चंदन की हत्या की गई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना के बाद माता हीरामुनी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों के अनुसार चंदन क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था। मिलनसार था वह तीन भाई है। हत्या की सूचना के बाद गांव वाले भी स्तब्ध है। थानाध्क्ष संतोष कुमार ने कहा कि पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जूटी है। परिजनों की ओर से अभी किसी का नाम नही बताया गया है।