back to top
30 अक्टूबर, 2024
spot_img

बिहार के दो अपराधी यूपी पुलिस के एनकाउंटर में ढ़ेर, दरोगा अजय यादव की हत्या-सरकारी पिस्टल लेकर फरारी और बैंक से 60 लाख की लूट में थी यूपी पुलिस को तलाश, दोनों मारे गए अपराधी समस्तीपुर के

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बिहार से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यहां के बड़ागांव थाना क्षेत्र के वाजिदपुर हरहुआ रिंगरोड पर सोमवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में दो अपराधी मारे गए। मारे गए दोनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं। तीनों बिहार के पटना जेल से भागे थे। दोनों की काफी देर बाद शिनाख्त हो पाई।

 

 

मारे गये दोनों अपराधी सगे भाई थे जबकि फरार तीसरा साथी लल्लन सिंह भी इन दोनों का भाई ही है। दरोगा अजय यादव को इन्हीं अपराधियों ने गोली मारी थी। वहीं, पुलिस ने दरोगा की लूटी गई सरकारी पिस्टल भी बरामद की है। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। सूचना पाकर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और अन्य मौके पर पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर

वाराणसी कमिश्नरेट के थाना बड़ागांव क्षेत्र में सोमवार की सुबह मुठभेड़ हुई तो पूरा इलाका गोलियां चलने से थर्रा उठा। पुलिस के अनुसार शातिर बदमाशों के मूवमेंट को इंटरसेप्ट करने हेतु वाराणसी कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस की टीम ने तड़के बदमाशों की घेराबंदी की थी।

 

इस दौरान अपने को घिरता देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम पर बदमाशों ने कई राउंड फायर किया। इस दौरान क्राइम ब्रांच के आरक्षी शिव बाबू को गोली लगने के बाद पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दो बदमाश गंभीर रूप से घायल, तीसरा बदमाश मौके से फरार होने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस के अनुसार, तीनों हाल ही में पटना की बाढ़ जिला अदालत के शौचालय की दीवार तोड़कर फरार हो गए थे। 2017 में दिनदहाड़े बैंक से 60 लाख रुपए लूट लिए थे। बिहार पुलिस को उनकी सरगर्मी से तलाश थी। बदमाशों की गोली से क्राइम ब्रांच का एक सिपाही भी घायल हुआ है।

दोनों बदमाश रोहनिया क्षेत्र में दरोगा को गोली मारकर सरकारी पिस्टल, कारतूस, पर्स और मोबाइल लूटे थे। दोनों के पास से दरोगा की सरकारी पिस्टल, 32 बोर की देसी पिस्टल, एक बाइक, मोबाइल और कुछ डॉक्यूमेंट बरामद हुए हैं।

बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ वाजिदपुर और भेलखा गांव के बीच रिंगरोड पर पुलिस टीम ने सोमवार तड़के दरोगा अजय यादव को गोली मारने वाले दो बदमाशों को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया। इस दौरान मारे गये बदमाशों का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा।

 

पुलिस टीम ने मौके से दरोगा अजय यादव की लूटी गई सरकारी पिस्टल के 32 बोर की देसी पिस्टल, एक बाइक, मोबाइल और कुछ कागजात बरामद किए हैं। मुठभेड़ में मारे गये बदमाश सगे भाई बताये गये। दोनों की शिनाख्त काफी देर बाद हुईं। सूचना पाते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और अन्य मौके पर पहुंचे। मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच का आरक्षी शिव गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

बदमाशों के साथ हुई इस मुठभेड़ में बड़ागांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम शामिल रही। पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहनिया में चौकी प्रभारी को गोली मारने वाले बिहार के बदमाश रात को किसी भी वक्त हरहुआ वाजिदपुर रिंग रोड के रास्ते शहर में आने वाले है। इसके बाद पुलिस ने वाजिदपुर भेलखा के समीप रिंगरोड पर घेराबंदी की। तड़के एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों को आता देख पुलिस ने उन्हें रुकने का संकेत किया।

 

यह देख बदमाश गोली चलाने लगे। यह देख क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच का आरक्षी शिव गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने कुछ ही देर में दो बदमाशों को ढेर कर दिया। इनका तीसरा साथी भागने में कामयाब हो गया। मौके से पुलिस ने एक नाइन एमएम पिस्टल और एक 32 बोर की पिस्टल बरामद किया है।बिहार के दो बदमाश मुठभेड़ में ढेर, दरोगा अजय यादव को मारी थी गोली

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि रोहनिया में चौकी प्रभारी को गोली मारने वाले बिहार के बदमाश रात को किसी भी वक्त हरहुआ वाजिदपुर रिंग रोड के रास्ते शहर में आने वाले है। इसके बाद पुलिस ने वाजिदपुर भेलखा के समीप रिंगरोड पर घेराबंदी की। तड़के एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन युवकों को आता देख पुलिस ने उन्हें रुकने का संकेत किया।

 

 

यह देख बदमाश गोली चलाने लगे। आत्मरक्षा में क्राइम ब्रांच और बड़ागांव पुलिस टीम को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच का आरक्षी शिव गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने कुछ ही देर में दो बदमाशों को ढेर कर दिया। इनका तीसरा साथी भागने में कामयाब हो गया।

 

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने मीडिया को बताया कि बिहार पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों की शिनाख्त समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना के गोलवा निवासी सगे भाई रजनीश उर्फ बऊआ सिंह और मनीष सिंह के तौर पर हुई हैं। पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला बदमाश उनका भाई लल्लन सिंह हैं। तीनों भाई शातिर हत्यारे और लुटेरे हैं।

 

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि दरोगा अजय यादव को गोली मार कर पिस्टल लूटने की घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार लगी हुई थीं। आज सुबह सर्विलांस की मदद से पता लगा कि घटना में वांछित 3 बदमाश भेलखा गांव के पास रिंग रोड से गुजर रहे हैं। इस पर कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और बड़ागांव थाने की पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो वह फायरिंग शुरू कर दिए।

 

 

तीनों का आपराधिक इतिहास का पूरा ब्योरा बिहार पुलिस से मांगा गया है। बताया गया कि तीनों पटना जिला अदालत के शौचालय की दीवार तोड़कर फरार हो गए थे, तभी से बिहार पुलिस इनके तलाश में थी, लेकिन ये तीनों भाई भागकर वाराणसी में शरण लिए थे। तीनों भाइयों ने छह मार्च, 2017 को पटना के बेलछी थाना क्षेत्र के बाघाटिलहा गांव के समीप पीएनबी बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 60 लाख रुपये लूट लिए थे।

 

इस दौरान बैंक के गार्ड योगेश्वर पासवान, सुरेश सिंह और चालक अजित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीनों इसी कांड के आरोपित थे। इन तीनों पर पूर्व मे एक दारोगा, एक एएसआइ की भी हत्या करने का आरोप था। मारे गये बदमाश पांच भाई है, एक भाई सीधा साधा है जो समस्तीपुर में गांव पर रहता है, इनका एक और भाई किसी संगीन जुर्म में झारखंड की जेल में बन्द हैं। बाकी ये तीनों सगे भाई संगठित तरीके से लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में Delhi CM Rekha Gupta की हुंकार, कहा — ‘ लालटेन युग गया, अब Bihar LED युग में है’

प्रभाष रंजन, दरभंगा | सोनकी में रेखा गुप्ता और जनक राम की जनसभा, बोलीं...

Darbhanga में हत्या का सनसनीखेज मामला — हथौड़े से सिर कुचलकर की थी हत्या, आया Darbhanga Court का बड़ा फ़ैसला

दरभंगा कोर्ट रिपोर्टर, दरभंगा | अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने विशनपुर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें