समस्तीपुर में अब वीआईपी पियक्कड़ों के लिए उत्पाद विभाग ने वीआईपी सुविधा की व्यवस्था की है। मुख्यालय के आदेश पर समस्तीपुर उत्पाद विभाग में वीआइपी व्यक्तियों को 24 घंटे रखने के लिए वीआईपी हाजत का निर्माण कराया है। इसके तहत अगर आप जनप्रतिनिधि हैं, बड़े नेता हैं, रसूखदार हैं, वीआइपी हैं तो आप इस हाजत में मजे से रहेंगे क्योंकि समस्तीपुर उत्पाद विभाग कार्यालय में ऐसे हाइप्रोफाइल लोगों के लिए विशेष रूप से सुसज्जित वातानुकूलित हाजत का इंतजाम किया गया है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
यह जानकारी वाकायदा प्रेस से मुखातिब होते शनिवार को समस्तीपुर के उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने कही है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर में शीघ्र ही पियक्कड़ों के घर पर एक पोस्टर चिपकाए जाएगा। इसमें मैं पियक्कड़ हूं लिखा रहेगा। साथ ही पीने वाले व्यक्ति का पूरा विवरण भी उस पोस्टर में अंकित रहेगा। इससे समाज के लोग यह जान सके यह शराबी है और समाज में उसे इज्जत नहीं मिल सके।
वीआईपी ट्रीटमेंट के साथ हाई प्रोफाइल हाजत में रखे गए लोगों की रखवाली के लिए एक विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते को भी रखवाली में तैनात किया गया है। जो विशेष रूप से हाईप्रोफाइल लोगों के ऊपर अपनी नजर बनाकर रखेगा। ताकि शराब मामले में पकड़े गए हाईप्रोफाइल लोगों के बारे में कहा जा सके कि उन्हें कुत्ते की नजर लग गई।
उन्होंने बताया कि इसमें सरकारी कर्मी, जनप्रतिनिधि सहित समाज के वैसे संभ्रांत व्यक्ति जो शराब पीते पकड़े जाते हैं तो उन्हें रखने के लिए वीआईपी हाजत का निर्माण किया गया है। जिसमें दो बेड, सोफा, टेबल आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही उनकी सुरक्षा के लिए वीआईपी हाजत के गेट पर एक प्रशिक्षित डॉग रखा गया है। डॉग को रखने के लिए भी कॉटेज का निर्माण गेट के पास ही किया गया है।