Bihar Crime | Patna News | पटना में बन रहे MLC क्वार्टर में युवक की हत्या, हाथ-पांव बांधकर लाश को रेलिंग से लटका दिया है जहां पटना में विधान पार्षदों (MLC) के लिए बन रहे फ्लैट में एक लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक के दोनों हाथ-पैर बंधे हुए हैं। उसके शव को रेलिंग पर टांग दिया गया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की बेरहमी से पिटाई की गई होगी।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
युवक के हाथ-पांव को बांधकर शव को रेलिंग से टांग दिया
जहां, युवक के हाथ-पांव को बांधकर शव को रेलिंग से टांग दिया गया था। वहीं शव मिलने की सूचना पर सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया होगा और उसके बाद हत्या करके लाश को लटकाकर अपराधी फरार हो गए होंगे। FSL की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
आर.ब्लॉक क्षेत्र में राजनीतिक दलों के दिग्गजों के लिए जो सरकारी आवास बना है उससे सटकर ही
पटना के अटल पथ से सटे आर ब्लॉक क्षेत्र में ये नए क्वार्टर बनाए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। अटल पथ से सटे आर.ब्लॉक क्षेत्र में राजनीतिक दलों के दिग्गजों के लिए जो सरकारी आवास बना है उससे सटकर ही कई नए क्वार्टर बनाए जा रहे हैं।
नए MLC क्वार्टर का काम अभी जारी है
इन नए MLC क्वार्टर का काम अभी जारी है। इस बीच एक क्वार्टर से शुक्रवार को शव बरामद किया गया। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। शव मिलने की जानकारी के बाद आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी हुई है।