मई,7,2024
spot_img

बेगूसराय में पपीता व्यवसायी की हत्या, चार दिन पहले भेजी थी पर्ची कर दी गई है हत्या, उबले ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम, आज मिली नदी किनारे लाश, गांव में तनाव, पुलिस कर रही कैंप

spot_img
spot_img
spot_img

बेगूसराय। बेगूसराय में गुरुवार को गढ़पुरा थाना की पुलिस को छोटी बागमती नदी से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी स्वर्गीय उमेश सिंह के पुत्र और पपीता व्यवसायी गौतम कुमार का संदिग्ध हालात में शव (businessman’s body found, suspected of murder) मिला है।

 

बताया गया है कि गौतम 18 जुलाई से लापता था। शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीन-चार दिन पहले हत्या करने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया है। घटना छोटी बागमती नदी के कौड़ा एवं मौजी हरिसिंह के बीच की है। गुरुवार को नदी किनारे से गुजर रहे लोगों ने युवक की लाश देखकर गांव वालों तथा पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक 15 दिन पहले गौतम का छोटा भाई राहुल पड़ोस की एक महिला को लेकर फरार हो गया था। उक्त महिला के परिजन पुत्रवधू को वापस लाने के लिए गौतम पर दबाव बना रहे थे। इस बीच 18 जुलाई को किसी ने फोन कर गौतम को बुलाया, जिसके बाद से वह लापता था। अगले दिन 19 जुलाई को मंझौल एवं नावकोठी थाना के मध्य बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रमौली गाछी के समीप से गौतम का बाइक एवं मोबाइल बरामद हुआ था।

यह भी पढ़ें:  Cash-for-votes in Madhubani: लोकतंत्र शर्मसार | Voter को प्रलोभन देते BJP नेता सत्यनारायण अग्रवाल समेत 2 गिरफ्तार। Madhepur Police का Big Action

बाइक के पास से एक पर्ची मिली थी, जिस पर लिखा था कि गौतम की हत्या कर दी गई है। उसी दिन से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस बीच आक्रोशित लोगों ने मोहनपुर में एसएच-55 पर जाम लगाया था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को जेल भेज दिया।

इधर, गुरुवार को अज्ञात शव मिलने के बाद पुलिस ने जब छानबीन शुरू किया तो उसकी पहचान हो सकी। गौतम के घर से करीब 35 किलोमीटर दूर उसका शव मिलने से गांव की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

यह भी पढ़ें:  Cash-for-votes in Madhubani: लोकतंत्र शर्मसार | Voter को प्रलोभन देते BJP नेता सत्यनारायण अग्रवाल समेत 2 गिरफ्तार। Madhepur Police का Big Action

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें