Election News| Supreme Court का Postal Ballot से तौबा| Election Commission ने मानी गलती| Vote Percentage…वोटरों ने सुनी नहीं…| लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। अब चार जून की दोपहर दो बजे तक नई सरकार की नई तस्वीर साफ हो जाएगी। इस बीच, जो खबरें सुप्रीम कोर्ट, चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेस और वोटिंग फीसद को लेकर आ रही है। देश की आगामी तस्वीर में बहुत कुछ नया होगा। इसकी बानगी भर है। जहां…
Election News| वाईएसआर कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने पोस्टल बैलेट की गिनती के नए नियमों को चुनौती देने वाली वाईएसआर कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। वहीं, इधर…चुनाव परिणामों से पहले इलेक्शन कमिशन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मीडिया के सामने अपनी बात रखी। गलती भी स्वीकारी। जहां,
Election News| सुप्रीम कोर्ट ने पोस्टल बैलेट की गिनती के नए नियमों को
सुप्रीम कोर्ट ने पोस्टल बैलेट की गिनती के नए नियमों को चुनौती देने वाली वाईएसआर कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए जस्टिस अरविंद कुमार की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच के समक्ष आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसमें डाक मतपत्रों की गिनती के नए नियमों को चुनौती देने वाली याचिका में राहत देने से इनकार कर दिया गया था।
Election News| आप चुनाव याचिका दाखिल कीजिए।
दरअसल, एक जून को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने वाईएसआर कांग्रेस को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट ने कहा कि ये याचिका रिट याचिका की तरह दाखिल नहीं की जा सकती है,आप चुनाव याचिका दाखिल कीजिए।
Election News| Lok Sabha Election Results से पहले, ECI यानि, भारत निर्वाचन आयोग ने
वहीं, Lok Sabha Election Results से पहले, ECI यानि, भारत निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच चुनाव कराने को गलती माना है। साथ ही यह भी स्वीकार किया है कि चुनाव गर्मी के मौसम में नहीं कराए जाने चाहिए।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार के चुनावों में मतदाताओं ने कई रिकॉर्ड कायम किए हैं।
Election News| चुनावों से सबसे बड़ी सीख यही मिली है, यह प्रक्रिया गर्मी के पहले
महिलाओं की बढ़ चढ़कर वोटिंग शानदार रही। वहीं, इस बार 31 करोड़ महिलाओं ने वोटिंग की है जो पहली बार हुआ है। कहा कि चुनावों से सबसे बड़ी सीख यही मिली है, यह प्रक्रिया गर्मी के पहले पूरी हो जानी चाहिए। खास बात है कि शुरुआती चरणों में हुए कम मतदान की एक वजह गर्मी को भी माना गया था।
Election News| चुनाव आयोग के तमाम प्रयास के बाद भी बिहार में मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ा
वहीं,चुनाव आयोग के तमाम प्रयास के बाद भी बिहार में मतदान का प्रतिशत नहीं बढ़ा।बिहार के सभी चालीस लोकसभा सीटों पर मतदान फीसद को बढ़ाने के लिए प्रशासन समेत सभी संगठनों ने वोटिंग प्रतिशत को लेकर जो आग्रह किया उसका असर नहीं पड़ा। बिहार में आयोग के तरफ से तमाम प्रयासों के बावजूद लोकसभा चुनाव में मतदान का औसत नहीं बढ़ा।
Election News| सिर्फ नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का औसत 60 फीसदी से ज्यादा रहा
सात चरणों में कराये गए लोकसभा चुनाव में सिर्फ नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का औसत 60 फीसदी से ज्यादा रहा। चार सीटों पर तो 50 फीसदी से भी कम मत पड़े। इस बार राज्य में सबसे कम मतदान नवादा संसदीय क्षेत्र में सिर्फ 43.17 फीसदी तो सबसे ज्यादा कटिहार में 63.76 फीसदी रहा।
Election News| यह हैं खुशनसीब,ज्यादा उत्साह,अंतिम चरण
जिन नौ संसदीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 60 फीसदी से ऊपर रहा, उनमें कटिहार, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, वैशाली, अररिया, पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकिनगर व समस्तीपुर शामिल हैं। हालांकि,जहानाबाद, पटना साहिब, काराकाट, पाटलिपुत्र, बक्सर और वैशाली में 2019 के चुनाव के मुकाबले मतदाताओं ने थोड़ा ज्यादा उत्साह दिखाया और इसी कारण अंतिम चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़ गया।
Election News| वोटिंग में आगे रहे 10 संसदीय क्षेत्र
वोटिंग में आगे रहे 10 संसदीय क्षेत्र (मतदान प्रतिशत) में सबसे पहले नंबर पर कटिहार 63.76, सुपौल 63.55, पूर्णिया 63.08, किशनगंज 62.84, वैशाली 62.59, अररिया 61.93, प. चंपारण 61.62, वाल्मीकिनगर 60.19, समस्तीपुर 60.11 और पू. चंपारण 59.68 रहा।
Election News| पहले चरण में पिछले बार की तुलना में 4.34 वोट घटा है
चरणवार मतदान का प्रतिशत की बात करें तो, जहां पहले चरण में पिछले बार की तुलना में 4.34 वोट घटा है। इसके बाद दूसरा चरण में 3.48 घटा है। वहीं, तीसरे चरण में 2.12 वोट घटा है। उसके बाद चौथे चरण में 1.14 वोट घटा है। इसके उपरांत पांचवें चरण में 0.43 वोट घटा है। उसी तरह 0.69 वोट घटा है। आखिरी चरण में पिछले बार की तुलना में 2.05 वोट बढ़ा है इस बार।
Election News| सबसे कम मतदान वाले 10 लोकसभा सीटों में
सबसे कम मतदान वाले 10 लोकसभा सीटों में पहले नंबर सवर्ण बहुल इलाका माने जाने वाला नवादा है। नवादा में इस बार महज 43.17 मतदान हुए हैं। इसी तरह पटना साहिब 46.86 मतदान हुआ है। हालांकि, यहां पिछली दफा भी अधिक मतदान नहीं हुआ था। लेकिन इसके बाद नालंदा 49.78 में मतदान हुआ है। जबकि आरा में 49.08%, गया 52.76%, महाराजगंज 52.27%, जमुई 51.25%, जहानाबाद 51.20%, सासाराम (सु.) 51.00% और फिर औरंगाबाद 50.53% रहा।
Election News| सीईसी ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम के कारण इस बार कम पुनर्मतदान सुनिश्चित हुआ। हमने 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 पुनर्मतदान देखे, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे और 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में थे।
Election News| हमने काउंटिंग के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है।
लोकसभा चुनावों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यह उन आम चुनावों में से एक है, जिसमें हमने हिंसा नहीं देखी। इसके लिए दो साल की तैयारी की जरूरत थी। सीईसी ने इसी के साथ कहा कि हमने काउंटिंग के लिए भी पूरी तैयारी कर रखी है।