back to top
30 अक्टूबर, 2024
spot_img

Railway News | Indian Railways ने 13 ट्रेनों को किया रद, दो दिन Gondia-Barauni Express परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Indian Railways ने 13 ट्रेनों को किया रद्द, दो दिन Gondia-Barauni Express परिवर्तित मार्ग से चलेगी | दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत तीसरी लाइन का का काम होने रेलवे प्रशासन ने 24, 25 फरवरी और छह व सात मार्च को 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है।

Indian Railways ने 13 ट्रेनों को किया रद्द, दो दिन Gondia-Barauni Express परिवर्तित मार्ग से चलेगी

गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लांचिंग, अप-डाउन लाइन पर डी-लांचिंग का काम 24, 25 फरवरी और छह व सात मार्च को (साढ़े तीन घंटे तक) किया जाएगा। इस काम के चलते रेलवे प्रशासन ने 13 ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस दो दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

Indian Railways | रेलवे के अधिकारियों ने बताया

कि गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लांचिंग, अप-डाउन लाइन पर डी-लांचिंग का काम 24, 25 फरवरी और छह व सात मार्च को (साढ़े तीन घंटे तक) किया जाएगा। इसकी वजह से 24 फरवरी और छह मार्च को ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होगी।

Indian Railways | 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08742

इसकी वजह से 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह छह मार्च को ट्रेन नंबर 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Indian Railways | गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

इसी तरह से 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी एवं छह मार्च को ट्रेन नंबर 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Indian Railways | 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08713

24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 25 फरवरी व सात मार्च को ट्रेन नंबर 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Indian Railways | सात मार्च को ट्रेन नंबर 18110

पांच मार्च को ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस,सात मार्च को ट्रेन नंबर 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी जबकि 24 फरवरी व सात मार्च को ट्रेन नंबर 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में Delhi CM Rekha Gupta की हुंकार, कहा — ‘ लालटेन युग गया, अब Bihar LED युग में है’

प्रभाष रंजन, दरभंगा | सोनकी में रेखा गुप्ता और जनक राम की जनसभा, बोलीं...

Darbhanga में हत्या का सनसनीखेज मामला — हथौड़े से सिर कुचलकर की थी हत्या, आया Darbhanga Court का बड़ा फ़ैसला

दरभंगा कोर्ट रिपोर्टर, दरभंगा | अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की अदालत ने विशनपुर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें