मई,5,2024
spot_img

फर्जी शिक्षिका को पुलिस ने दबोचा…सरकारी स्कूल से हुई गिरफ्तारी के बाद मचा हड़कंप

spot_img
spot_img
spot_img

बिहार में फर्जी शिक्षकों पर गाज गिरने लगी है। ताजा मामला नवादा का है जहां जिले के रोह प्रखंड में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल महिला शिक्षिका नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद बिगहा गांव निवासी बालेश्वर पासवान की पुत्री  उषा कुमारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उषा की गिरफ्तारी बिहार शरीफ स्थित एक सरकारी स्कूल से हुई है।

सरकार ने इन दिनों हजारों शिक्षकों की बहाली की है। इसमें बड़े पैमान पर फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाली सामने आया है। तृतीय और चतुर्थ चरण के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक ही उतीर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर कई स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच कराई गई थी।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| फिर चड्डी-बनियान गैंग... बांस के सहारे आतंक...

 

हजारों शिक्षकों ने गलत सूचना देकर नौकरी ज्वाइन की है। उसके बाद कार्रवाई शुरू हो गई। अब तक सैकड़ों शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है। वहीं, हजारों शिक्षकों के प्रमाण-पत्रों की जांच चल रही है। इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने एक शिक्षिका को गिरफ्तार किया है। पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| चुनाव ड्यूटी कराने Araria आए एक और Muzaffarpur के जवान की मौत

 

जानकारी के अनुसार,जिले के रोह प्रखंड में पांच शिक्षक फर्जी पाए गए थे। डीएम के आदेश पर रोह बीईओ ने पांचों शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें तृतीय व चतुर्थ चरण के तहत शिक्षक पात्रता परीक्षा में एक ही उतीर्णता प्रमाण पत्र के आधार पर भिन्न भिन्न स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच कराई गई थी।

 

प्रशासनिक आदेश पर 203 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच हुई थी। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों में 68 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए। जिसके आलोक में जिलाधिकारी ने फर्जी प्रमाण पत्रों पर बहाल शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | Khutauna News| लगा दी बाहर से कुंडी, घरवालों को भनक लगी नहीं, दो घरों से लाखों कैश और ज्वेलर्स उड़ा ले गए अपराधी

इधर आरोपी शिक्षिका का कहना है कि उन्हें यह पता नहीं है कि किस स्कूल में कौन टीचर बहाल थी। पुलिस उस महिला को गिरफ्तार करे, जो उनके नाम पर बहाल हुई। वहीं, महिला शिक्षिका की गिरफ्तारी ने सभी की नींद उड़ा दी है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें