

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। एसएसपी अवकाश कुमार जिले में बढ़ते अपराध और थानों की सुस्त कार्यशैली पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। खासकर, उन थानों की बारी आई है जहां काफी अर्से से कांडों को लंबित रखा गया है। ऐसे, दो थाने फिलहाल वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार और सिटी एसपी सागर कुमार के रडार पर आएं हैं जहां दोनों थानों में अनुसंधानकों की ओर से अत्यधिक कांडों को लंबित रखा गया है। इसको एसएसपी अवकाश कुमार ने गंभीरता से लिया है।
लहेरियासराय थाना और बहादुरपुर थाना में सबसे ज्यादा कांड लंबित हैं। एसएसपी अवकाश कुमार लहेरियासराय थाना और सिटी एसपी सागर कुमार बहादुरपुर थाना के कांडों का अवलोकन करेंगे।
बुधवार को सिटी एसपी बहादुरपुर थाना के कांडों का अवलोकन करते हुए अनुसंधानकों को कड़ी चेतावनी दी है। सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि बहादुरपुर थाना में 371 मामले जून 2023 तक लंबित हैं। लंबित मामलों में फरार आरोपी की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती, राज्य के बाहर रहने वाले आरोपियों की धरपकड़ सहित टेक्निकल से संबंधित मामलों का यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया।
वहीं, उन्होंने कहा है कि यदि उनकी ओर से दिए गए समय पर निष्पादन नहीं किया गया तो उनके विरोध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सिटी एसपी श्री कुमार ने अनुसंधानक को कहा कि आप लोगों के कारण गरीब और पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इसकी सारी जवाबदेही आपकी है।
उन्होंने बारी-बारी से सभी अनुसंधानकर्ता को बुला कर जानकारी ली वहीं कार्यशैली में सुधार लाएं और घटना स्थल पर जाकर तथ्यों अवगत होकर निष्पादन करें। सिटी एसपी ने थाने के सभी कांडों के अलावा स्टेशन डायरी गुंडा पंजी शिकायत डायरी महिला हेल्प डेस्क डायरी का अवलोकन किया।
इस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश मंडल को निर्देश दिया कि हत्याकांड के सभी लंबित मामलों का गहन अवलोकन करें वही संलिप्त लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उस दौरान प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश मंडल, दारोगा ममता साह, कल्पना कुमारी, सुभाष मिश्रा, आकृति कुमारी, अभिषेक कुमार, अनुराधा कुमारी समेत थाने के सभी पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।








