back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 25, 2025

स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का अपहरण, मांगी 20 लाख की फिरौती, स्कूल जाने के दौरान अपहरण से सनसनी

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

बेतिया में स्वर्ण व्यवसायी रानीपुर रमपुरवा निवासी नगनारायण साह के 14 वर्षीय बेटे आशीष कुमार का अपहरण कर लिया गया है। बदमाशों ने स्कूल जाने के दौरान व्यवसायी के पुत्र का अपहरण किया और फिरौती के तौर पर 20 लाख रुपये की मांग की है।

- Advertisement - Advertisement

इस अपहरण से पूरे पुलिस महकमें हड़कंप मच गया है। खुद बेतिया एसपी इस पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। सुबह से ही बेतिया एसपी समेत जिला के सभी पुलिस कुमारबाग थाने में मौजूद हैं।

- Advertisement - Advertisement

घटना कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र की है। जहां स्कूल जाने के दौरान स्वर्ण व्यवसायी गनारायण साह के 14 वर्षीय बेटे आशीष कुमार का अपहरण कर लिया गया है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार, आशीष 9वीं कक्षा का छात्र है। पुलिस की जांच में पता चला कि बच्चा डेढ़ बजे दोपहर में बाउंड्री फांद कर स्कूल से भाग गया था। शाम सात बजे पिता नग नारायण साह से फोन पर 20 लाख रुपए फिरौती मांगी गई। रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई।

मामले की सूचना बच्चे के पिता ने कुमारबाग ओपी की पुलिस को दी।  स्वर्ण व्यवसायी से कहा कि 20 लाख रुपये का प्रबंध कर ले। रुपये का प्रबंध हो जाने पर बताए, तब रुपये पहुंचाने का जगह बताया जाएगा।

पश्चिम चंपारण जिला के चनपटिया प्रखंड से हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी के बेटे का अपहरण कर लिया है। अपराधियों ने व्यवसायी से बेटे की रिहायी के बदले 20 लाख की फिरौती मांगी गई है।

सूत्रों का कहना है कि मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि अपराधियों ने कुमारबाग ओपी के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के पुत्र आशीष कुमार (14) का अपहरण कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  मधुबनी में JDU Membership Drive: सिमरी में जदयू का महाअभियान, जुड़ रहे नए चेहरे

अपहरण के बाद अपराधियों ने फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी भी अपराधियों ने दी है। छात्र के अपहरण की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ समेत कई थाने की पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें:  बिहार लैंड रिकॉर्ड्स: पटना में भू-अभिलेखों के हज़ारों मामले लंबित, आम आदमी परेशान

एसपी डी. अमरकेश मामले की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।परिजनों ने बताया कि अपहरण के बाद बदमाशों ने फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

वहीं पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। फिरौती के लिए जिस नंबर से फोन आया था उसकी जांच की गई तो वह मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के रहने वाले ताहिर हुसैन का निकला।

यह भी पढ़ें:  Patna Republic Day: गांधी मैदान पर सुरक्षा का पहरा, 5 जनवरी से आम लोगों की एंट्री बंद

इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस शेख धुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा समेत कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं। अभी तक ताहिर पुलिस के कब्जे में नहीं आया है। वहीं इस मामले में शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Vi का 369 रुपये वाला Recharge Plan: पाएं 56 दिनों की लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड सुविधाएं

Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनियों के बीच जारी कड़ी प्रतिस्पर्धा में Vi (वोडाफोन आइडिया) ने...

Bihar Land Records: शहरी क्षेत्रों में वंशावली जारी करने का अधिकार अब अंचलाधिकारी के पास, नीतीश सरकार का ऐतिहासिक कदम!

Bihar Land Records: धरती पर हक की लड़ाई, अक्सर कागजों की भूलभुलैया में उलझ...

बिहार लैंड रिकॉर्ड्स: शहरी क्षेत्रों में वंशावली अब सीओ के जिम्मे, खत्म होंगे जमीन के झंझट!

Bihar Land Records: वर्षों से उलझी शहरी जमीन की गांठों को सुलझाने के लिए...

Bihar Land Records: शहरी क्षेत्रों में सीओ अब जारी करेंगे वंशावली, जमीन के झंझटों से मिलेगी मुक्ति!

Bihar Land Records: बिहार के शहरी इलाकों में अब जमीन के मसले पर दौड़-भाग...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें