back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: Kamtaul News : बरात में कमतौल गए Singhwara के युवक श्रवण की हत्या में चार पर FIR, Murder Mystery सुलझेगी, तेज हथियार से पेट फाड़ा, दोनों पैर तोड़े

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News: Kamtaul News : बरात में कमतौल गए Singhwara के युवक की हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब कमतौल पुलिस पहुंचन रही है। जहां, चार लोगों पर FIR दर्ज करते हुए कमतौल पुलिस Murder Mystery को सुलझाने के करीब है। आखिर बरात गए श्रवण के साथ क्या हुआ? कैसे, तेज हथियार से पेट फाड़ा गया। कैसे, दोनों पैर तोड़े गए। शरीर पर गहरे जख्म के निशान क्या कहते हैं।

Darbhanga News| Kamtaul News| श्रवण कुमार की लाश बरामदगी के बाद हत्या की एफआईआर दर्ज

फिलहाल, कमतौल से इस वक्त की बड़ी खबर सिंहवाड़ा से जुड़ी हुई आ रही है। जहां, बरात में शामिल होने आए युवक सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनकौली गांव के राज कुमार प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की लाश बरामदी के बाद हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जहां, सदर दो की एसडीपीओ ज्योति कुमारी के निर्देश पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार की तहकीकात तेज हो चुकी है। हत्या के मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है।

Darbhanga News| Kamtaul News| ये हैं आरोपी

जानकारी के अनुसार, भरवाड़ा कमतौल पथ में ततैला मोड़ के समीप शुक्रवार की रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनकौली गांव के राज कुमार प्रसाद के 21 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की लाश बरामद हुई थी। इस मामले में श्रवण के पिता सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के मनिकौली वार्ड 12 मोईनटोला, पेठिया गाछी निवासी राज कुमार प्रसाद ने राढ़ी पूर्वी पंचायत के ततैला वार्ड दो निवासी लक्ष्मण महतो, वीरेंद्र महतो, बीआर 07एवी 1967 मारुति बलोने के मालिक सह चालक समेत चार लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के लाल CA सुरेश झा ने रचा इतिहास — ताजमहल के रहस्यों पर बनी 'The Taj Story' ने हॉलीवुड तक मचाया धमाल

Darbhanga News| Kamtaul News| लाश और मर्डर के बीच गुत्थी सुलझाती पुलिस, कर रही हर एंगिल से जांच

ऐसे में कई सवाल थे, जिसको लेकर पुलिस भी उलझी थी। तहकीकात भी चल रही है। जानकारी इक्ट्‌ठा की जा रही है जहां, लाश मिलने के बाद जो आशंका थी कि युवक की हत्या हुई है। वहां उस कोण में फंसी पुलिसिया अनुसंधान अब एफआईआर के बाद नए तहीकात के एंगिल में जुटी है। वैसे, इस हत्या से कमतौल समेत सिंहवाड़ा में सनसनी अब भी मची हुई है। शादी समारोह के बीच श्रवण की हत्या के बाद से ही कमतौल से लेकर सिंहवाड़ा तक गहमागहमी है।

Darbhanga News| Kamtaul News| बकाए का फेर

पुलिस के अनुसार, दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार को सभी आरोपी ने बकाया रुपए की बात को लेकर श्रवण को मौत के घाट उतारा। जहां, ढ़ाई लाख वापस करने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। यही कहकर श्रवण को घर से साथ ले जाया गया था। जहां, उसी रात उसकी लाश ततैला मोड़ पर मिली।

Darbhanga News| Kamtaul News| कोई कॉल नहीं कर रहा था रिसीव

परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि जब देर रात तक श्रवण वापस नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर कई बार कॉल लगाया गया। लेकिन, कॉल रिसीव नहीं हो पा रहा था। एकबार आरोपी लक्ष्मण महतो ने फोन रिसीव किया, फिर वीरेंद्र महतो को दे दिया। लेकिन, दोनों ने कोई जानकारी नहीं दी। कोई बात भी नहीं किया। जब पुलिस की ओर से श्रवण की लाश मिलने की जानकारी। तब सभी परिजन डीएमसीएच पहुंचे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga 'अजूबा' निर्माण पर High Court का ब्रेक — घरों से ऊंची बन रहीं सड़कों और नालियों पर लगी तत्काल रोक, जानिए

Darbhanga News| Kamtaul News| श्रवण की पेट फाड़कर हत्या, दोनों पैर तोड़ डाले थे, गहरे जख्म

पोस्टमार्टम गृह में जाकर शव को देखा। सभी हत्यारों ने तेज धारदार हथियार से श्रवण की पेट फाड़कर उसकी हत्या कर दी थी। दोनों पांव तोड़ दिए थे। पीठ व सिर पर कई गहरे जख्म थे। श्रवण की अपाची बाइक और मोबाइल आरोपी लक्ष्मण के कब्जे में है। इधर, थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में कहां लगी भीषण आग? गुलाम मुस्तफा और वसीम राजा की दुकान समेत 3 जलकर राख; 8 लाख की संपत्ति का नुकसान

the_ad id=”116701″]

Darbhanga News| Kamtaul News| कमतौल पुलिस एक्शन में, हर एंगिल से चल रही जांच, एसडीपीओ ज्योति कुमारी गंभीर

इधर, कमतौल पुलिस शव मिलने के बाद से ही पूरी तरह एक्शन मोड में है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने देशज टाइम्स को बताया कि सदर टू की एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है। कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। हर एंगिल से केस का अनुसंधान और तहकीकात किया जा रहा है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें