back to top
14 जनवरी, 2024
spot_img

Bihar News| Purnia News| पिस्टल दिखाकर आभूषण विक्रेता की आंख में झोंकी मिर्ची पाउडर, लूट लिए लाखों के जेवरात

spot_img
spot_img
spot_img

Bihar News| Purnia News| पिस्टल दिखाकर आभूषण विक्रेता की आंख में झोंकी मिर्ची पाउडर। लूट लिए लाखों के जेवरात। जहां, पूर्णियां में मिर्ची गैंग काफी एक्टिव है। मिर्ची का पाउडर आंख में डालकर लूट कांड को अंजाम देने वाला गिरोह पूर्णियां में काफी दिनों से सक्रिय है। फिर इस गैंग ने मधुबनी थाना क्षेत्र के एक आभूषण दुकानदार संतोष कुमार के साथ वारदात को (Jewelery worth lakhs looted from businessman in Purnia) अंजाम दिया है।

Bihar News| Purnia News| पिस्टल दिखा पहले विक्रेता संतोष को रोका, आंख में मिर्ची की पाउडर डाली फिर

जहां, पिस्टल दिखाकर पहले विक्रेता संतोष को रोका, आंख में मिर्ची की पाउडर डाली फिर उनसे साढ़े तीन लाख के आभूषण लूटकर चलते बने। फिलहाल पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। लेकिन, मिर्ची र्गैंग पर रोक की दिशा में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई अब तक नहीं कर सकी है। जहां…

Bihar News| Purnia News| पहले से एक्टिव है गैंग

जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों ही जिले के मीरगंज थाना के सरसी मोड़ के पास  मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने एक मक्का व्यवसायी हरदा निवासी पवन कुमार साह से 1 लाख 20 हजार लूट लिए। और चलते बने थे। इस दौरान भी बाइक सवार व्यवसायी को इस गैंग ने शिकार बनाया था।

Bihar News| Purnia News|आंख में मिर्च पड़ने से व्यवसायी गाड़ी लेकर गिर पड़े।

जैसे ही सरसी मोड़ के पास पवन पहुंचे कि एक बाइक पर सवार दो अपराधकर्मी ओवरटेक कर पहले गाड़ी रोकने का इशारा किया फिर व्यवसायी के आंख में मिर्ची का पाउडर छिड़क दिया। आंख में मिर्च पड़ने से व्यवसायी गाड़ी लेकर गिर पड़े। अपराधियों ने उससे डिक्की का चाबी छिना। रूपया निकाल कर चलते बने। घटना के बाद व्यवसायी मीरगंज थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी थी। ताजा मामला भी ऐसा ही है। जहां,

Bihar News| Aurangabad News| मधुबनी थाना क्षेत्र के तरवन्ना मोड पर तीन अपराधियों ने दुकान बंद कर जा रहे

जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के मधुबनी थाना क्षेत्र के तरवन्ना मोड पर तीन अपराधियों ने दुकान बंद कर जा रहे आभूषण विक्रेता संतोष कुमार को घेर लिया। पिस्तौल दिखाकर उनके पास से जेवरात लूटने लगे। जब संतोष ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने आभूषण विक्रेता के आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक दिया, जिससे आभूषण दुकानदार छटपटा कर बिलखने लगे। फिर अपराधी आभूषण से भरी थैली लेकर फरार हो गए। लूटी जेवरात की कीमत दुकानदार ने साढ़े तीन लाख रुपए बताए हैं।

Bihar News| Purnia News| पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि वारदात उनके घर तारानगर के बिल्कुल पास हुआ

जानकारी के अनुसार,पीड़ित संतोष कुमार ने बताया कि वारदात उनके घर तारानगर के बिल्कुल पास हुआ।वह अपनी प्रतिष्ठान बंद कर जेवरात को लेकर पैदल निकले थे। इसी दौरान रास्ते में तीन अपराधियों ने उन्हें घेरकर पिटाई करते हुए मिर्ची का पाउडर फेंकते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया।

Bihar News| Purnia News| हाट थाना प्रभारी कौशल कुमार ने जांच तेज कर दी है

पुलिस को उन्होंने बताया कि सभी अपराधी वनभाग मझली चौक की ओर भाग निकले। हाट थाना प्रभारी कौशल कुमार ने जांच तेज कर दी है।आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी के कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हेैं। अनुसंधान तेजी पर है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें