Madhubani News| Laukahi News| 8.5 लाख का 34 किलो गांजा, तीन बाइक…बड़ी कार्रवाई@Laukahi Police। बड़ी खबर है। जहां, 34 किलोग्राम गांजा समेत तीन मोटरसाइकिल पुलिस ने जब्त करते बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त गांजे की कीमत 8 लाख 50 हजार आंकी गयी है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
Madhubani News| Laukahi News|लौकही पुलिस ने बलुआ गांव से
जानकारी के अनुसार, लौकही पुलिस ने शनिवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के बलुआ गांव से 34 किलोग्राम गांजा लदे तीन मोटरसाइकिल को जप्त किया है। हालांकि तस्करी कर रहे धंधेबाज के फरार होने की बात सामने आ रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी थी। जहां कार्रवाई के दौरान पुलिस को आता देख तस्कर मौके से गांजा व तीन मोटरसाइकिल छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने गांजा लदे तीन मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले आई।
Madhubani News| Laukahi News| नारकोटिक्स एक्ट में अज्ञात धंधेबाजों पर मामला दर्ज
वहीं नारकोटिक्स एक्ट मामले में अज्ञात धंधेबाजों के विरुद्ध मामला दर्ज कर फरार धंधेबाजों की छानबीन में जुट गई है। वहीं शराब कारोबारियों ने अब अपनी रूचि शराब तस्करी के आलावा गांजा की तस्करी में दिखा रहे हैं जो भारत-नेपाल सीमा से सटे बार्डरों से तस्करी की जाती है। हालांकि बार्डर पर मुस्तैद एसएसबी व सीमावर्ती क्षेत्रों में पड़ने वाले पुलिस थानों के हत्थे चढ़ जाते हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जप्त गांजा की कीमत 8 लाख 50 हजार रुपए आंकी गयी है।