भारत में कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 दस्तक दे चुका है – मुंबई, केरल और तमिलनाडु में मामले बढ़े…मामलों के बीच बिहार में अभी कोई केस नहीं, लेकिन सरकार पूरी तरह सतर्क है… स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। मुंबई में 50 से ज़्यादा केस सामने आए, जिससे हालात फिर चिंताजनक होने लगे हैं। DeshajTimes.com की अपील “सावधानी रखें – मास्क पहनें, भीड़ से बचें… यही है सबसे बड़ी वैक्सीन!”
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में तेजी से बढ़े मामले, बिहार में अब तक नहीं मिला कोई केस
पटना, देशज टाइम्स | देश में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है। इस बार नया वेरिएंट JN.1 (JN.1 Variant) चिंता का कारण बन गया है, जो महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्यों में तेजी से फैल रहा है। मुंबई में अब तक 50 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। वहीं बिहार में अब तक कोई मामला नहीं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है।
बिहार में अब तक नहीं मिला कोई मामला, लेकिन सतर्कता चरम पर
JN.1 वेरिएंट का एक भी केस बिहार में नहीं मिला है। प्रमुख स्वास्थ्य निदेशक विनोद कुमार सिंह ने कहा – “स्थिति नियंत्रण में, लेकिन निगरानी तेज की गई है। राज्य सरकार और केंद्र की गाइडलाइनों पर निगरानी और ट्रैकिंग का काम जारी है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी
सभी सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। कोविड SOP और मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से ही एक्टिवेटेड है। केंद्र सरकार से विशेष गाइडलाइन का इंतजार – घोषणा जल्द हो सकती है। जरूरत पड़ने पर त्वरित जांच, आइसोलेशन और इलाज की सुविधा उपलब्ध होंगी।
दिल्ली में आपात बैठक, केंद्र सरकार की निगरानी जारी
दिल्ली में हुई आपात बैठक में सभी राज्यों को चेतावनी और सलाह दी गई है। निर्देश – राज्य स्तर पर निगरानी तंत्र को सक्रिय करें।स्वास्थ्य महानिदेशक की अध्यक्षता में हालात की समीक्षा की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सतर्कता अनिवार्य है।
विदेशों में भी बिगड़ रहे हालात, भारत के लिए चेतावनी
सिंगापुर में 14,000 से अधिक केस, थाईलैंड और हांगकांग में भी संकट है। जेएन.1 वेरिएंट का प्रसार ग्लोबल लेवल पर तेज है। भारत में विशेष रूप से वे राज्य संवेदनशील, जिनका विदेशों से सीधा संपर्क है।
बिहार सरकार की जनता से अपील – सतर्क रहें, घबराएं नहीं
मास्क पहनने, भीड़ से बचने और हाथ धोने की सलाह है। सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणों पर तुरंत जांच करवाएं। – स्वास्थ्य विभाग ने कहा, सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। प्रशासन और आमजन के सहयोग से ही इस संक्रमण को रोका जा सकता है।