मई,8,2024
spot_img

खुशबू में नहा उठा दरभंगा, हर घर की यही सदा, दिन ईद का उनको हो मुबारक तह-ए-दिल से

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स टीम। सोमवार को दरभंगा में जगह-जगह घरों से ईद बड़ी ही सादगी से मनाई गई। लॉकडाउन के चलते लोगों ने जहां खरीदारी नहीं की वहीं जिलों के लोगों ने नमाज भी घरों में ही पढ़ी।

इस वजह से जिले के मस्जिदों व ईदगाहों में सन्नाटा रहा। वैसे, मस्जिदों में रहने वाले 4 लोगों ने नमाज पढ़कर रस्म अदा की और कोरोना वायरस से जंग में जीत की दुआएं मांगी।

खुशबू में नहा उठा दरभंगा, हर घर की यही सदा, दिन ईद का उनको हो मुबारक तह-ए-दिल सेईद मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे बड़ा पर्व है, लेकिन मस्जिदों के बंद होने से उलेमाओं ने लोगों से अपील की थी कि वह घरों में ही रह कर लॉक डाउन की नियमों का पालन करें। करोना संकट को देखते हुए सभी धार्मिक स्थल बंद है मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं है जिले में जहां एक तरफ प्रशासन मुस्तैद दिखा वहीं मौलाना उलमाओं की तरफ से घर में ही ईद की नमाज पढ़ने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें:  Jhanjharpur Lok Sabha Seat @7May | पुल नहीं, वोट नहीं..., Jhanjharpur के मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार

खुशबू में नहा उठा दरभंगा, हर घर की यही सदा, दिन ईद का उनको हो मुबारक तह-ए-दिल सेइसके अलावे ईद पर गले ना मिलने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की गई थी के घर में परिवार के साथ ईद की खुशियां मनाएं इस बार ईद में लोग अपने सगे संबंधियों के घर जाने के बदले मोबाइल से एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

खुशबू में नहा उठा दरभंगा, हर घर की यही सदा, दिन ईद का उनको हो मुबारक तह-ए-दिल से
मिथिला होम्यो क्लीनिक व शहर के वरिष्ठ चर्चित होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ. फैजुल्लाह ने महराजगंज स्थित आवास पर अपने दो अन्य घर के लोगों के साथ घर पर ही ईद की नमाज अदा की। उन्होंने कहा कि हर हाल में हमलोगों को कोरोना को हराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंगव लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों  मेें ही रहना है। इसी से देश खुशहाल व स्वस्थ बनेगा।

यह भी पढ़ें:  Bihar Lok Sabha Election News| Election Duty के दौरान ताबड़तोड़ मौत...Araria में Sitamarhi के जवान, Supaul में Pipra के Presiding Officer की मौत

वही, सभी धर्म के लोग अपने मुस्लिम भाइयों को सोशल मीडिया से ईद की मुबारक बाद दे रहे हैं। इस नमाज में एसीजेएम जावेद आलम , डॉ. इरफान अहमद, मो. अश्फाक जिलानी,आफताब जिलानी,नासिर हुसैन, डॉ वसीम , आदि ने लॉक डाउन का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा किया।
खुशबू में नहा उठा दरभंगा, हर घर की यही सदा, दिन ईद का उनको हो मुबारक तह-ए-दिल सेबिरौल अनुमंडल देशज टाइम्स ब्यूरो के अनुसार, जदयू नेता व गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ.इजहार अहमद प्रखंड के बलिया स्थित अपने पैतृक आवास में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए ईद की नमाज अदा की।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Inter School Quiz Competition Inquisitive: 9 स्कूली टीमें फाइनल में

इस दौरान उन्होंने विश्व शांति एवं कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए अल्लाह से दुआ की। इस मौके पर डॉ.अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई सांसद व विधायक को ईद की शुभकामनाएं दी।

पूर्व विधायक इजहार अहमद ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गौड़ाबौराम,अलीनगर,कुशेश्वरस्थान,बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र वासीयों को पहले ईद की बधाई दी। उसके बाद कोरोना जैसे संक्रमण से बचने के लिए क्षेत्र में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कहते हुए घरों में रहने की अपील की।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें