अप्रैल,28,2024
spot_img

दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में दुकानें अब 10 से 5 बजे तक ही खुलेंगे, जानिए क्या है आपके लिए शर्त्त

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दरभंगा शहरी क्षेत्र के (darbhanga nagar nigam chetra) लिए  डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी करते कहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से कोविड-19 को सर्वव्यापी महामारी घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से नोटिफाइड डिजास्टर घोषित करते हुए इससे बचाव के लिए विभिन्न मानक निर्धारित किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट, 1897 की धारा 2,3,4 में प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए “द बिहार एपिडेमिक डिजीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020” बनाया गया है, जिसके तहतकोविड-19 के बचाव के लिए कई कठोर उपबंध का प्रावधान किया गया है। बिहार सरकार गृह विभाग (विशेष शाखा) की ओर से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित (darbhanga nagar nigam chetra)  क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के निर्णय के अनुसार सभी जिला पदाधिकारियों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए भारत सरकार की ओर से जारी अनलॉक-2 के आदेश से भी कड़े आदेश, स्थिति की गंभीरता व स्थानीय आवश्यकता का आंकलन कर पारित करने के लिए व अपने क्षेत्र में परिस्थितियों का आंकलन कर जरूरी प्रतिबंध लगाने के लिए प्राधिकृत किया गया है।

हाल के दिनों में दरभंगा जिले में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है, जो गंभीर स्थिति है। उक्त आदेश व बिहार संक्रमण जनित महामारी कोविड-19 विनियम (darbhanga nagar nigam chetra)  2020 के उपबंध संख्या – 10 एवं उपबंध संख्या -12 में वर्जित प्रावधानों के आलोक में त्यागराजन एस.एम.(भा.प्र.से.), समाहर्त्ता-सह-जिला दंडाधिकारी, दरभंगा बिहार संक्रमण जनित महामारी कोविड-19 विनियम 2020 के उपबंध संख्या – 17 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए निम्न आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News |Kusheshwarsthan News| नहीं जाएंगें 5Km दूर Vote डालने...सुन लीजिए... कुशेश्वरस्थान के नवटोलिया का....एलान है, करेंगे... Vote Boycott

01. दरभंगा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुएं एवं सेवाएं को छोड़कर अन्य सभी दुकानें तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठान पुर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक ही खुलेंगे।
02. सभी दुकानों/प्रतिष्ठानों में दुकानदार या उनके कर्मी स्वयं मास्क पहनेंगे। मास्क पहनकर आने वाले ग्राहकों को ही दुकान में प्रवेश देंगे। सामग्री उपलब्ध कराएंगे। साथ ही, ग्राहकों/आने वाले (darbhanga nagar nigam chetra)  व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

आदेश का अनुपालन नहीं करने वाले दुकानदारों/प्रतिष्ठानों के विरुद्ध बिहार संक्रमण जनित महामारी कोविड-19 विनियमावली 2020 के विनियम 19 के तथा अपर मुख्य सचिव गृह विभाग के द्वारा जारी पत्र के आलोक में सील करने की कार्रवाई संबंधित पदाधिकारी द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Gaighat Crime News| गायघाट में युवक की गला रेतकर हत्या

03. सभी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर मास्क   पहनना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
04. सभी प्रकार की धार्मिक/राजनीतिक/सांस्कृतिक/सामाजिक समारोह का आयोजन पूर्ववत प्रतिबंधित रहेगा। विवाह समारोह में अधिकतम 50 लोग एवं श्राद्ध- कर्म में अधिकतम 20  लोग के भाग लेने की अनुमति रहेगी।
05. सभी शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान पूर्ववत बंद रहेगा।

06. बिहार सरकार गृह विभाग विशेष शाखा के द्वारा जारी निर्देश के आलोक में होटल, बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, कम्युनिटी हॉल तथा विवाह परिसर इत्यादि को थानाध्यक्ष द्वारा नोटिस निर्गत किया जाएगा कि किसी भी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति(सीमित संख्या में कैटरिंग स्टाफ के अतिरिक्त) ही सम्मिलित हो सकेंगे। निमंत्रण पत्र के माध्यम(darbhanga nagar nigam chetra) से लोगों को आमंत्रित कर बुलाए जाने वाले समारोह के पूर्व सूचना स्थानीय थाना को देना आयोजकों के लिए अनिवार्य होगा। ऐसे सामाजिक एवं परिवारिक समारोह में सामाजिक दूरी का पालन तथा सभी को मारना अनिवार्य होगा।

स्थानीय थानाध्यक्ष इस आशय की पूर्व सूचना निर्गत करेंगे, इस निर्देश का उल्लंघन करने पर होटल, बैंक्विट हॉल,मैरिज हॉल, कम्युनिटी हॉल अथवा विवाह परिसर इत्यादि को बंद करा दिया जाएगा प्रयास किया जाएगा कि होटल, बैंक्विट हॉल, मैरिज हॉल, कम्युनिटी हॉल अथवा विवाह परिसर में एक समय में यथासंभव एक ही समारोह आयोजित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| घनश्यामपुर-रसियारी मुख्य मार्ग पर खड़ा था ट्रक, बगल से गुजरी दो बाइक आपस में टकराईं, तीन जख्मी

सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दरभंगा जिला को उपरोक्त आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त, दरभंगा नगर निगम को अपने क्षेत्र अंतर्गत सघन सफाई साफ- सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित रूप से विशेषकर शनिवार एवं रविवार के दिन कराना सुनिश्चित करेंगे।

वरीय पुलिस अधीक्षक/ नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा उपरोक्त आदेश का शत प्रतिशत अनुपालन के लिए सभी संबंधित को अपने स्तर से निर्देशित करेंगे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें