अप्रैल,29,2024
spot_img

दरभंगावासी नहीं देख पाएंगें झंडोत्तोलन मगर नेहरू स्टेडियम में सुबह 9.05 लहरा उठेगा तिरंगा

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह का आयोजन स्थानीय नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय (पोलो मैदान) में होगा। आयुक्त प्रातः 9:05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएमपी/डीएपी/दंगा प्रशिक्षित बल/जिला साधारण बल/गृह रक्षा वाहिनी व फायर ब्रिगेड का सामूहिक परेड का आयोजन होगा।

जानकारी के अनुसार, इसके बाद  8:35 बजे पूर्वाहन वरीय पुलिस अधीक्षक, 8:40 बजे पूर्वाह्न जिलाधिकारी, 8:45 बजे पूर्वाह्न पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र व 8:50 बजे पूर्वाह्न आयुक्त का आगमन होगा। सभी आगंतुक अतिथियों का परेड समादेशक उचित सम्मान के साथ करेंगे। 9.05 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जाएगा।

सरकार के विशेष सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार पटना ने कोविड-19 के प्रकोप के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन के लिए जारी पत्र के आलोक में इस वर्ष परेड में एनसीसी व स्काउट को शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani का Sunday Motivation...| तैयारी है ये जीत की...दौड़ा मधुबनी

साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों, वरिष्ठ नागरिकों व दंडाधिकारियों के लिए बनाए जाने वाले दीर्घा को इस बार विलोपित कर दिया गया है। क्योंकि, इस बार आम जनता, विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों व अन्य संस्थानों के छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं आगंतुकों को आमंत्रित नहीं किया गया है।

झंडोत्तोलन के पश्चात राष्ट्रीय गान का आयोजन व बीएमपी/डीएपी/दंगा प्रशिक्षित बल/जिला साधारण बल/गृह रक्षा वाहिनी एवं फायर ब्रिगेड की ओर से परेड किया जाएगा। इसके बाद आयुक्त का अभिभाषण होगा। बीएमपी के एक प्लाटून, डीएपी के एक प्लाटून, दंगा प्रशिक्षित बल के एक प्लाटून, जिला साधारण बल के एक प्लाटून, गृह रक्षा वाहिनी के एक प्लाटून व फायर ब्रिगेड एक प्लाटून की ओर से राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी।darbhangabashi nahi

यह भी पढ़ें:  Madhubani News | मैं शौचालय विद्यालय का छात्र हूं...मधेपुर स्कूल का 10 सालों में विकास...पीपल के पेड़ से शौचालय की गेट पर शिफ्ट...

मुख्य समारोह के उपरांत 9:45 बजे पूर्वाह्न आयुक्त कार्यालय में झंडोत्तोलन किया जाएगा। पूर्वाह्न 10:00 बजे पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र कार्यालय में, 10:15 बजे पूर्वाह्न समाहरणालय में, 10:25 बजे पूर्वाह्न वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय, 10:35 बजे पूर्वाह्न उप विकास आयुक्त कार्यालय, 10:45 बजे पूर्वाह्न अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय सदर, 11:15 बजे पूर्वाह्न जिला परिषद व 11:20 बजे पूर्वाह्न पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जाएगा।darbhangabashi nahi

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| Gaighat Crime News| गायघाट में युवक की गला रेतकर हत्या

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें